रांची : 1997 बैच के आइएएस अधिकारी सुनील वर्णवाल ने केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर जाने की अनुमति मांगी है. श्री वर्णवाल सितंबर 2013 से स्टडी लीव लेकर सिंगापुर गये हुए हैं. उन्होंने सिगांपुर जाकर पढ़ाई करने के लिए राज्य सरकार से एक वर्ष की स्टडी लीव ली थी. अक्तूबर 2014 में उनकी स्टडी लीव पूरी हो रही है. अब श्री वर्णवाल ने स्टडी लीव से सीधे डेपुटेशन पर जाने की अनुमति मांगी है. उनके आवेदन पर सरकार विचार कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.