18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IMF प्रमुख की चेतावनी : व्यापारिक मोर्चे पर टकराव से कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने मंडरा रहा खतरा

वॉशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चेताया है कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि के सुस्त पड़ने और कई देशों के ऊपर भारी कर्ज चढ़े होने के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था में व्यापार युद्ध जैसे खुद पैदा किये जा रहे अवरोध ठीक नहीं हैं. आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड ने आईएमएफ-विश्वबैंक की बैठक के उद्घाटन में […]

वॉशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चेताया है कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि के सुस्त पड़ने और कई देशों के ऊपर भारी कर्ज चढ़े होने के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था में व्यापार युद्ध जैसे खुद पैदा किये जा रहे अवरोध ठीक नहीं हैं. आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड ने आईएमएफ-विश्वबैंक की बैठक के उद्घाटन में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अहम बात यह है कि गलत नीतियां से बचना चाहिए. व्यापार के मामले में यह और भी जरूरी है.

इसे भी देखें : IMF का अनुमान : 2019 में रफ्तार पकड़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, 2020 में 7.7 फीसदी रहेगी आर्थिक वृद्धि

उन्होंने कहा कि हमें शुल्क और अन्य बाधाओं समेत खुद से दिये घावों से बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस नाजुक समय पर नीति निर्माताओं के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश यह होना चाहिए कि किसी को नुकसान नहीं हो. लेगार्ड ने अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे व्यापार युद्ध का विशेष रूप से जिक्र नहीं किया.

आईएमएफ प्रमुख ने कहा कि अर्थव्यवस्था के बुरे समय में व्यापार मोर्चे पर तनाव सामने आ रहे हैं. वैश्विक अर्थव्यवस्था का परिदृश्य बिगड़ा है. उन्होंने कहा कि 70 फीसदी वैश्विक अर्थव्यवस्था धीमी वृद्धि दर का सामना कर रही है. मुद्राकोष ने हाल ही में अमेरिका, यूरोप, जापान और वैश्विक अर्थव्यवस्था के अपने अनुमान को घटाया है. मुद्राकोष के अर्थशास्त्रियों ने वैश्विक आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 2018 में 3.6 फीसदी से घटाकर 2019 में 3.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें