17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 6 प्रतिशत रहेगी

मुंबई : वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी मार्गन स्टेनली ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6 प्रतिशत रहेगी. इसके साथ ही उसका अनुमान है कि इस साल दिसंबर तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 23,000 अंक के स्तर पर पहुंच जाएगा. मॉर्गन स्टेनली एशिया प्रशांत क्षेत्र के अर्थशास्त्री चेतन आहया […]

मुंबई : वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी मार्गन स्टेनली ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6 प्रतिशत रहेगी. इसके साथ ही उसका अनुमान है कि इस साल दिसंबर तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 23,000 अंक के स्तर पर पहुंच जाएगा.

मॉर्गन स्टेनली एशिया प्रशांत क्षेत्र के अर्थशास्त्री चेतन आहया ने कल यहां 15वें एमएस इंडिया सम्मेलन के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था में सुधार होगा. यह चालू वित्त वर्ष में 6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी.’’ उन्होंने यह अनुमान निर्यात में सुधार को देखते हुए लगाया है. जनवरी से निर्यात लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि सकल घरेलू उत्पाद में निर्यात का योगदान 20 प्रतिशत का है.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.1 से 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. वहीं रिजर्व बैंक का अनुमान की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रहेगी. कई निजी एजेंसियों ने आर्थिक वृद्धि दर 5.6 से 6 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें