मुंबई: अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 36 पैसे लुढक कर सात सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 60.39 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ.कारोबारियों का कहना है कि इराक में जारी हिंसा से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक को लेकर सतर्क रख का असर भी बाजार धारणा पर पडा.
स्थानीय बाजार में सुबह रुपया 60.28 पर कमजोर खुला. कारोबार के दौरान यह 60.06 और 60.54 रुपये के दायरे में रहने के बाद अंतत: 60.39 रुपये पर बंद हुआ जो कि 36 पैसे यानी 0.60 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. इससे पहले रुपया 29 अप्रैल को 60.42 रुपये प्रति डालर के निचले स्तर पर बंद हुआ था.उल्लेखनीय है कि न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में बेंचमार्क कच्चे तेल के जुलाई आपूर्ति सौदे में भाव 41 सेंट बढकर 106.77 डालर हो गया. इराक में चरमपंथियों ने आज प्रात: वहां की सबसे बडी तेल रिफाइनरी पर हमला किया है. इससे तेल रिफाइनरी आयातकों की डालर लिवाली बढ गई. बैंचमार्क एस एण्ड पी बीएसई सेंसेक्स आज 274.94 अंक यानी 1.08 प्रतिशत घट गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल 48.02 करोड रुपये के शेयरों की खरीदारी की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.