21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होर्मुज मसानी लगातार छठी बार चुने गये IFABC के कोषाध्यक्ष

मुंबई : समाचार पत्रों की पाठक संख्या और प्रसार का आकलन करनेवाले ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशंस (ABC) के महासचिव होर्मुज मसानी को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्टिफिकेशन (IFABC) का सदस्य और लगातार छठी बार कोषाध्यक्ष चुना गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित सैन फ्रांसिस्को में आयोजित फेडरेशन की द्विवार्षिक आमसभा में […]

मुंबई : समाचार पत्रों की पाठक संख्या और प्रसार का आकलन करनेवाले ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशंस (ABC) के महासचिव होर्मुज मसानी को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्टिफिकेशन (IFABC) का सदस्य और लगातार छठी बार कोषाध्यक्ष चुना गया है.

संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित सैन फ्रांसिस्को में आयोजित फेडरेशन की द्विवार्षिक आमसभा में इसकी घोषणा हुई.

इससे पहले, होर्मुज मसानी एशिया पैसिफिक ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशंस (APABC) के भी कोषाध्यक्ष चुने जा चुके हैं, जो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्टिफिकेशन (IFABC) की क्षेत्रीय इकाई है.

मालूम हो कि इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्टिफिकेशन (IFABC) दुनियाभर में प्रिंट और डिजिटल प्लैटफॉर्म पर मौजूद समाचार एजेंसियों के प्रसार का आकलन करनेवाले संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है. इसमें भारत के अलावा, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, चीनी ताइपेई, क्रोएशिया, चेक रिपब्लिक, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग, हंगरी, इटली, जापान, कोरिया, मलयेशिया, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, सर्बिया, स्पेन, स्वीडन, स्विटजरलैंड, युनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों के संगठन शामिल हैं.

साल 1963 में स्थापित इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्टिफिकेशन (IFABC) डिजिटल और प्रिंट प्लैटफॉर्म्स की प्रसार संख्या का आकलन करता है. भारत स्थित ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्टिफिकेशन (ABC) IFABC के स्थापना काल से इसका सदस्य रहा है.

ABC भारत हर छह महीने पर, यानी साल में दो बार इसके 743 सदस्य प्रकाशनों (दैनिक समाचार पत्र, साप्ताहिक और पत्रिकाएं) का प्रसार और पाठक संख्या का लेखा-जोखा जारी करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें