नयी दिल्ली : जापानी कार कंपनी निसान ने भारत में पिछले महीने 5,021 कारें बेची जो बीते साल मई में हुई 2,080 कारों की बिक्री की तुलना में दोगुने से अधिक है. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस बिक्री में दात्सुन का योगदान 1,992 इकाइयों का रहा.
निसान ग्रुप आफ इंडिया के अध्यक्ष केनिचिरो योमुरा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष की शुरुआत से ही हमारा बिक्री निष्पादन उत्साहजनक रहा. कंपनी डीलरों का विस्तार कर एवं नए उत्पाद पेश कर कारोबार बढाने का प्रयास कर रही है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.