नयी दिल्ली : देशभर के सौ से भी ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर अब आधुनिकतम तकनीक वाले वाटर एटीएम उपलब्ध हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. इन एटीएम के जरिये यात्रियों को कम कीमत पर शुद्ध पानी उपलब्ध होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आपकी जेब में पैसे न भी हों, तो कोईबात नहीं। स्मार्टफोन और खाते में कुछ पैसे हों, तो आप पानी के लिए यहां पर भीम एप या फिर पेटीएम के जरिये डिजिटल भुगतान भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : चौक चौराहों पर लगायी जायेगी वाटर एटीएम
इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड केटरिंग कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इस तरह के वाटर एटीएम लगाने के लिए जल तकनीक से जुड़े उपक्रम ‘स्वजल’ के साथ पिछले साथ करार किया था. ये एटीएम 14 राज्यों के 104 रेलवे स्टेशनों पर शुद्ध जल उपलब्ध करायेंगे. इन 104 रेलवे स्टशनों में 30 फीसदी बड़े और भीड़-भाड़ वाले स्टेशन हैं, जबकि 70 फीसदी ग्रामीण स्टेशन हैं.
अधिकारी ने बताया कि यह योजना 2016 के केंद्रीय बजट में शामिल की गयी थी और इसका लक्ष्य देशभर में करीब 40,000 नौकरियां पैदा करना था. वाटर एटीएम यात्रियों के लिए फायदेमंद है, जो स्टेशन परिसर पर पानी भर सकते हैं और महंगा पैकेज्ड पानी खरीदने से बच सकते हैं. साथ ही, यह एटीएम नष्ट होने वाली वस्तुओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देते हैं, जिससे प्लास्टिक का इस्तेमाल घटेगा.
अधिकारी के अनुसार, इन एटीएम से एक लीटर पानी निकालने के लिए पांच रुपये की कीमत चुकानी होगी, जबकि प्लास्टिक के एक कप के लिए एक रुपया अतिरिक्त चुकाना होगा. यात्री भीम एप या पेटीएम के जरिये भुगतान कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.