23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 319 अंक की बढत के साथ नई उंचाई पर

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 319 अंक की बढत के साथ 24,693.35 अंक की नयी उंचाई पर बंद हुआ. एक सप्ताह के भीतर यह सबसे बडी बढत है. स्टेट बैंक के साथ बिजली कंपनियों के शेयर में तेजी से बाजार में मजबूती आयी. भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय नतीजों को बाजार की उम्मीदों […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 319 अंक की बढत के साथ 24,693.35 अंक की नयी उंचाई पर बंद हुआ. एक सप्ताह के भीतर यह सबसे बडी बढत है. स्टेट बैंक के साथ बिजली कंपनियों के शेयर में तेजी से बाजार में मजबूती आयी. भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय नतीजों को बाजार की उम्मीदों से उपर बताया गया.तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 24,745.86 अंक तक चला गया. बाद में यह 318.95 अंक या 1.31 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकार्ड 24,693.35 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.70 अंक या 1.25 प्रतिशत की बढत के साथ 7,367.10 अंक पर बंद हुआ. स्टेट बैंक का शेयर 10 प्रतिशत की बढत के साथ तीन साल के उच्च स्तर पर बंद हुआ. विश्लेषकों के अनुसार चौथी तिमाही में बैंक के लाभ में 8 प्रतिशत की गिरावट जितनी आशंका थी उससे कम है.

निवेशकों ने एनटीपीसी तथा टाटा पावर समेत बिजली कंपनियों के शेयरों में निवेश किया. इस खबर के बाद बिजली कंपनियों के शेयरों में तेजी आयी मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार सौर उर्जा का दोहन करेगी और अपतटीय पवन उर्जा के विकास को गति देगी. अदाणी पावर, रिलायंस पावर, पावर ग्रिड तथा जेपी पावर के शेयर में बढत रही. सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से रिलायंस इंडस्टरीज, ओएनजीसी, एल एंड टी तथा एचडीएफसी समेत 22 शेयर लाभ में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें