मुंबई: टिकाउ उपभोक्ता सामान, रीयल्टी, बिजली व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के शेयरों में लिवाली बढने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 76 अंक चढकर लगभग नयी रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.50 अंक के लाभ के साथ नई रिकार्ड उंचाई 7,276.40 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 20 मई को निफ्टी 7,275.50 अंक पर बंद हुआ था.बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रख के साथ खुलने के बाद दिन के उच्च स्तर 24,524.76 अंक पर पहुंच गया. पूंजी प्रवाह बढने तथा नई सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि के लिए कदम उठाने की उम्मीद में सेंसेक्स में तेजी आई.
हालांकि, आईटी शेयरों में कुछ मुनाफावसूली चलने से यह लाभ सिमट गया. अंत में सेंसेक्स 76.38 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढत के साथ 24,374.40 अंक पर बंद हुआ. पिछले सत्र में सेंसेक्स में 78.86 अंक की गिरावट आई थी और यह अपने रिकार्ड स्तर 24,376.88 अंक से नीचे आ गया था.बोनान्जा पोर्टफोलियो की शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ‘‘स्माल कैप व मिड कैप शेयर फिर चमक में रहे.
आज रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों में विशेष लाभ रहा. ज्यादातर बैंकिंग शेयरों में भी लिवाली देखी गई.’’ रिजर्व बैंक द्वारा सोने के आयात पर जारी प्रतिबंधों में ढील के बाद आज आभूषण कंपनियों के शेयर भी मांग में रहे. केंद्रीय बैंक ने बैंकों के अलावा कुछ चुनिंदा व्यापारिक घरानों को भी सोना आयात की अनुमति दे दी. इससे टाइटन, गीतांजलि जेम्स व राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयरों में तेजी आई. इसके साथ ही पीसी ज्वेलर, त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी व श्रीगणोश ज्वेलरी हाउस के शेयर भी चढ गए.
एशियाई बाजारों में भी तेजी का रख रहा. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में टिकाउ उपभोक्ता सामान वर्ग का सूचकांक सबसे ज्यादा 6.78 प्रतिशत चढ गया. रीयल्टी में 5.54 प्रतिशत, बिजली में 2.20 प्रतिशत, पीएसयू में 1.80 प्रतिशत व धातु में 1.80 प्रतिशत की बढत रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.