नयी दिल्ली : उपयोगिता वाहनों, कार और वैन में मजबूत बिक्री के दम पर अप्रैल में सवारी वाहनों की बिक्री 7.5 फीसदी बढ़ीं. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री अप्रैल महीने में 7.5 फीसदी बढ़कर 2,98,504 इकाई पर पहुंच गयी. पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 2,77,683 वाहनों का रहा था.
इसे भी पढ़ें : SIAM ने जीएसटी में यात्री वाहनों के दो कर दरों की मांग की
भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल महीने में घरेलू कार बिक्री 4.89 फीसदी बढ़कर 2,00,183 इकाई पर पहुंच गयी, जबकि अप्रैल 2017 में 1,90,854 कारें बिकी थीं. उपयोगिता वाहन (यूवी) की बिक्री 11.92 फीसदी बढ़कर 79,136 इकाई और वैन की बिक्री 18.99 फीसदी बढ़कर 19,185 इकाई हो गयी.
सियाम के उप महानिदेशक सुगातो सेन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में हमने सकारात्मक शुरुआत की है. हमें उम्मीद है कि उद्योग में यह तेजी वर्ष के शेष अवधि में भी जारी रहेगी. हालांकि, यात्री वाहन निर्यात अप्रैल 2018 में 15.89 फीसदी गिरकर 50,921 इकाई रहा, जो अप्रैल, 2017 में 60,538 इकाई था. अप्रैल में मारुति-सुजुकी की रेलू यात्री वाहन बिक्री 13.43 फीसदी बढ़कर 1,63,434 इकाई रही.
वहीं, हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 4.42 फीसदी बढ़कर 46,735 इकाई रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 12.94 फीसदी बढ़कर 21,826 इकाई, जबकि टाटा मोटर्स की ब्रिकी 36.19 फीसदी बढ़कर 19,157 इकाई हो गयी. अप्रैल में दोपहिया वाहनों की बिक्री 16.92 फीसदी बढ़कर 19,58,241 इकाई हो गयी. इससे पिछले वर्ष इसी महीने 16,74,787 दोपहिया वाहन बेचे गये थे.
मोटरसाइकिल बिक्री 19.38 फीसदी बढ़कर अप्रैल, 2017 में 10,29,963 इकाई से अप्रैल 2018 में 12,29,526 इकाई हो गयी. मोटरसाइकिल क्षेत्र में अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री 16.44 फीसदी बढ़कर 6,07,720 इकाई हो गयी, जो अप्रैल, 2017 में 5,21,909 इकाई थी. उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 15.89 प्रतिशत बढ़कर 1,83,182 इकाई से बढ़कर 2,12,292 इकाई हो गयी.
सियाम ने कहा कि अप्रैल में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 75.95 फीसदी बढ़कर 72,993 इकाई हो गयी. कुल मिलाकर सभी तरह के वाहनों की बिक्री 17.44 फीसदी बढ़कर 23,79,718 इकाई रही, जो कि अप्रैल 2017 में 20,26,373 इकाई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.