नयी दिल्ली: टाटा समूह के मानद अध्यक्ष रतन टाटा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनके पहले कार्यकाल में अर्थव्यवस्था वृद्धि जोरदार रही लेकिन दूसरे कार्यकाल में उनकी सरकार महंगाई की ताकतों का शिकार हो गयी.
टाटा ने सूक्ष्म संदेश नेटवर्क साइट ट्वीटर पर टिप्पणी की है , ‘‘प्रधानमंत्री के पहले पांच साल के कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई लेकिन दूसरे कार्यकाल में सरकार दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मुद्रास्फीतिकारी शक्तियों का शिकार बन गई.इसके साथ ही नीतियों पर मनमाने ढंग से अमल और शोषण के आरोपों के परिणामस्वरुप निवेश गतिविधियों में भारी गिरावट आई.’’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 17 मई को पद छोडेंगे.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरण जेटली ने भी व्यक्तिगत ईमानदारी के लिए सिंह की तारीफ की है.
टाटा ने कहा है, ‘‘डा. मनमोहन सिंह दस साल के बाद इस सप्ताह प्रधानमंत्री कार्यालय छोडेंगे.उन्होंने पूरी गरिमा से नेतृत्व किया और उच्च व्यक्तिगत मूल्यों का परिचय दिया.’’ टाटा ने कहा कि देश को सिंह का अभिवादन करना चाहिये जिन्होंने अपने दस साल के कार्यकाल में बडी गरिमा के साथ काम किया तथा अपनी ईमानदारी और विनम्रता के लिए विश्व विरादारी का सम्मान अर्जित किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.