21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैमसंग ने कहा अध्यक्ष की हालत स्थिर, कंपनी का काम-काज सामान्य

सोलः सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स अध्यक्ष ली कुन-ही की हालत दिल का दौरा पडने के बाद अस्पताल में आज स्थिर रही और इस बीच कंपनी ने प्रबंधन के काम-काज में किसी तरह की बाधा से इनकार किया. ली (72 वर्ष) को सैमसंग के काया-कल्प का श्रेय दिया जाता है. उन्हें अपने पिता द्वारा 1938 में स्थापित इस […]

सोलः सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स अध्यक्ष ली कुन-ही की हालत दिल का दौरा पडने के बाद अस्पताल में आज स्थिर रही और इस बीच कंपनी ने प्रबंधन के काम-काज में किसी तरह की बाधा से इनकार किया.

ली (72 वर्ष) को सैमसंग के काया-कल्प का श्रेय दिया जाता है. उन्हें अपने पिता द्वारा 1938 में स्थापित इस कंपनी को वैश्विक ब्रांड में तब्दील करने का श्रेय दिया जाता है जो अब विश्व की चिप और स्मार्टफोन बनाने वाली शीर्ष कंपनी है.वह एक तरह से इस समूचे कारोबारी साम्राज्य के वास्तविक प्रमुख हैं जिसकी कई दर्जन संबद्ध इकाइयों में करीब 2,00,000 कर्मचारी काम करते हैं और कंपनी का दक्षिण कोरिया के जीवन के कई पहलुओं पर दबदबा है.

हाल में स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ली समूह के रोजमर्रा के काम-काज से कुछ दूर रहे हालांकि महत्वपूर्ण रणनीतिक फैसलों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने पिछले शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगले दिन उनका आपरेशन हुआ.सैमसंग के अधिकारियों ने कहा कि वह बिना किसी सहायता के सांस ले रहे हैं और उनकी हालत स्थिर है. अधिकारियों के एक समूह ने एएफपी से कहा ‘‘समूह के रोजमर्रा के कामकाज में कोई बाधा नहीं है.’’ सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स का शेयर आज 3.97 प्रतिशत चढकर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें