नयी दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ऊंची आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के लिए देशी-विदेशी निवेश प्रोत्साहित करने पर जोर दिया है. उनका अनुमान है चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ही 1.33 लाख करोड रुपये का निवेश करेंगे.
चिदंबरम ने आज यहां कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत में कहा, देश में निवेश बढ़ना जरुरी है.अर्थव्यवस्था में स्थिरता लौट आयी है. निवेश चक्र फिर शुरु हो गया है. घरेलू व विदेशी दोनों निवेश को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. इससे हम ऊंची वृद्धि दर हासिल कर सकेंगे.
वित्त मंत्री ने बताया कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी), इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) व एनटीपीसी सहित सार्वजनिक क्षेत्र के 23 उपक्रमांे का कुल पूंजीगत निवेश चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 1.33 लाख करोड रुपये पर पहुंच जाएगा, जो 2013-14 में 1.25 लाख करोड़ रुपये रहा था.
उन्होंने कहा कि 2014-15 में बैंकांे की पूंजीगत जरुरत 45,528 करोड रपये रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 14,000 करोड रपये रही है. सरकार ने अंतरिम बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकांे में 11,200 करोड रुपये की पूंजी डालने का प्रस्ताव किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.