18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्विक वृद्धि, घरेलू मांग से जीडीपी वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में 7.5 प्रतिशत पर : क्रिसिल

मुंबई : देश की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2018-19 में बढ़कर 7.5 प्रतिशत हो जायेगी. तेजी की वजह घरेलू खपत, नीतिगत मोर्चे पर आगे बढ़ना और समकालीन वैश्विक वृद्धि होगी. एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर के 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. आर्थिक सर्वेक्षण […]

मुंबई : देश की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2018-19 में बढ़कर 7.5 प्रतिशत हो जायेगी. तेजी की वजह घरेलू खपत, नीतिगत मोर्चे पर आगे बढ़ना और समकालीन वैश्विक वृद्धि होगी. एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है.

चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर के 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. आर्थिक सर्वेक्षण 2018 में 2018-19 में वृद्धि दर 7-7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.

क्रिसिल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा, नोटबंदी और माल एवं सेवा कर लागू होने के कारण दो साल अच्छे नहीं रहे और इनके बाद अगले वित्त वर्ष में वृद्धि दर के उभरकर 7.5 प्रतिशत की सम्मानजनक स्थिति में आती हुई प्रतीत हो रही है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि उछाल का समर्थन करने वाले प्रमुख कारक घरेलू खपत और नीतिगत मोर्चे पर तेजी है. हालांकि समकालीन वैश्विक वृद्धि भी कुछ तेजी प्रदान करेगी.

रिपोर्ट में चार क्षेत्रों- बैंकिंग क्षेत्र में फंसी संपत्ति का समाधान, ग्रामीण कायाकल्प, सुधारों के निरंतर कार्यान्वयन और बढ़ती वैश्विक वृद्धि- की पहचान की है, जो कि तेजी और उसकी स्थिरता की सीमा को निर्धारित करेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें