19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजारों को रास नहीं आया रिजर्व बैंक का रुख, सेंसेक्स 113 अंक गिरकर हुआ बंद

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से प्रमुख नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किये जाने का रुख घरेलू शेयर बाजारों को रास नहीं आया है. रिजर्व बैंक की ओर से पेश नीतिगत ब्याज दरों के बीच बिकवाली के दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को भी 113 अंक गिर […]

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से प्रमुख नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किये जाने का रुख घरेलू शेयर बाजारों को रास नहीं आया है. रिजर्व बैंक की ओर से पेश नीतिगत ब्याज दरों के बीच बिकवाली के दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को भी 113 अंक गिर कर 34,082.71 अंक पर बंद हुआ.

मुद्रास्फीति की चिंता में भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को लगातार तीसरी बार द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा में मुख्य नीतिगत दर (रेपो रेट) को छह फीसदी पर कायम रखा है. इसके साथ ही, केंद्रीय बैंक ने राजकोषीय घाटे के जोखिमों को लेकर भी चिंता जतायी है.

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स में गिरावट से निवेशकों के एक लाख करोड़ रुपये डूबे

बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 470 अंक से अधिक उछला. हालांकि, उच्च स्तर पर मुनाफा बिकवाली के चलते यह 34,008.42 अंक तक लुढ़क गया. अंत में यह 34,082.71 अंक पर बंद हुआ, जो 113.23 अंक की गिरावट दिखाता है.

गौरतलब है कि बीते छह दिनों में सेंसेक्स 2087.31 अंक लुढ़क चुका है. वहीं, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.55 अंक टूटकर 10,476.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,614 और 10,446.40 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें