कोलकाता :डीवीसी में सदस्य सचिव की जिम्मेवारी संभाल रहे प्रवीर कुमार मुखोपाध्याय को डीवीसी के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. यादवपुर यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले प्रवीर मुखोपाध्याय इग्नू से एमबीए की पढ़ाई कर चुके हैं. इसके अलावा वह डीवीसी में सदस्य (वित्त) की जिम्मेवारी भी संभाल रहे थे. प्रवीर कुमार मुखोपाध्याय डीवीसी से पहले ब्रेथवेट एंड एम्प कॉरपोरेशन लिमिटेड में निदेशक ( प्रोडक्शन ) थे. कई प्रतिष्ठित कंपनियों में काम कर चुके मुखोपाध्याय के पास इंडस्ट्री का लंबा अनुभव है.
वह भेल में कई अहम जिम्मेदारियों को संभालते हुए डीजीएमके पद तक पहुंच चुके हैं. मुखोपाध्याय भारत भारी उद्योग निगम लिमिटेड में जीएम (मार्केटिंग) के पद पर भी काम कर चुके हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.