17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा रामदेव के तमाम विरोधों के बावजूद हिंदुस्तान यूनिलीवर का तीसरी तिमाही में मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा

नयी दिल्ली : बाबा रामदेव के तमाम विरोधों के बावजूद एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 27.74 फीसदी बढ़कर 1,326 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 1,038 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी ने […]

नयी दिल्ली : बाबा रामदेव के तमाम विरोधों के बावजूद एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 27.74 फीसदी बढ़कर 1,326 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 1,038 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है.

कंपनी ने कहा है कि अक्टूबर से दिसंबर, 2017 की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय चार फीसदी बढ़कर 8,742 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले साल उसने आलोच्य तिमाही में 8,400 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. एचयूएल के चेयरमैन हरीश मनवाणी ने कहा कि पिछली तिमाही में हमने एक बार फिर से बेहतर प्रदर्शन किया है. हमारे कारोबार की विभिन्न क्षेणियों में व्यापक आधार वाली वृद्धि दर्ज की गयी. इसके साथ ही, मार्जिन में भी सुधार आया है.

इसे भी पढ़ें: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिये दिये एक करोड़

कारोबार परिदृश्य के बारे में उन्होंने कहा कि उद्योग में मध्यकालिक परिदृश्य को लेकर हम सकारात्मक हैं और हम अपने मुख्य ब्रांड में मजबूती के साथ निवेश करते रहेंगे तथा भविष्य के लिए नयी श्रेणियां विकसित करेंगे. आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 7,036 करोड़ रुपये रहा, जो कि इससे पिछले साल इसी तिमाही में 7,067 करोड़ रुपये रहा था.

उन्होंने कहा कि जिंस लागत आधारित मुद्रास्फीति को लेकर शुरुआती संकेत दिखाई दिये हैं. इसलिए कंपनी अपने लागत प्रभावी कार्यक्रम पर और तेजी के साथ गौर करेगी, ताकि व्यासाय को मुनाफे वाला बनाये रखा जा सके और इसमें प्रतिस्पर्धात्मकता और गतिशीलता बनी रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें