नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के कपडों के ब्रांड बीइंग ह्यूमन ने श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका में विस्तार से अगले तीन साल में 60 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है. वित्त वर्ष 2013-14 में कंपनी ने कुल 145 करोड रपये का कारोबार किया.
बीइंग ह्यूमन क्लाथिंग के प्रबंध निदेशक मनीष मंधाना ने बताया, ‘‘कंपनी की कुल आय में विदेशी बिक्री की हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत रही. अमेरिका हमारा प्रमुख बाजार है. श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और कनाडा में अपनी उपस्थिति के बाद हम अगले तीन साल में आय में 50 से 60 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं.’’ उल्लेखनीय है कि बीइंग ह्यूमन इस समय मध्य पूर्व एशिया एवं यूरोप के करीब 18 देशों में कारोबार कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.