नयी दिल्ली: मोंडेलेज इंटरनैशनल की अनुषंगी कैडबरी इंडिया ने आज अपना नाम बदलकर मोंडेलेज इंडिया फूड्स लिमिटेड कर दिया है पर इसके उत्पादों की व्यापारिक छाप(ब्रांड) नहीं बदली जाएगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि मोंडेलेज इंटरनैशनल की सभी अनुषंगियों का नाम विश्वस्तर पर धीरे-धीरे बदलने की प्रक्रिया के तहत भारतीय इकाई का नाम बदला गया है. मोंडेलेज इंडिया फूड्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनु आनंद ने इस घोषणा के संबंध में कहा ‘‘कंपनी का नाम मोंडेलेज इंडिया फूड्स लिमिटेड किए जाने के साथ दो साल पहले शुरु हुई बदलाव की प्रक्रिया बंद की जा रही है.’कंपनी ने कहा कि नाम में बदलाव का उसके कैडबरी डेयरी मिल्क, 5 स्टार, जेम्स, बोर्नविल, पर्क, सेलीब्रेशन, कॉक्लेयर्स, हाल्स, बोर्नवीटा, टैंग और ओरियो जैसे उत्पादों के नाम या इसकी पैकेजिंग पर कोई असर नहीं होगा. ये उत्पाद पहले की तरह उसी ब्रांड के तहत बिकते रहेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.