नयी दिल्ली: सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट और जी म्यूजिक कंपनी ने शनिवार को एक विश्वव्यापी समझौते की घोषणा की जिसके तहत सोनी म्यूजिक, जी म्यूजिक की आगामी बंबइया फिल्मों के लिए सभी डिजिटल संपत्तियों का प्रबंधन करेगी.
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस घोषणा के साथ सोनी म्यूजिक की पहुंच जी म्यूजिक की सभी फिल्मों तक हो जायेगी जिनमें हालीडे, बैंग बैंक, बांबे वेलवेट, हमशक्ल और हवा हवाई शामिल हैं. सोनी म्यूजिक इंडिया के विपणन निदेशक सनुजीत भुजबल ने कहा, ‘इस रणनीतिक गंठजोड़ से सभी प्रतिष्ठित फिल्मों की वैश्विक पहुंच सुनिश्चित होगी. यह एक बड़ा अवसर है और हमारा विश्वास है कि इससे हम प्रशंसकों को सर्वोत्तम संगीत मनोरंजन उपलब्ध करा सकेंगे.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.