21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहानी ने माना रेलवे कर्मचारियों की ताकत का लोहा, बोले-संगठन में ही शक्ति है…

नयी दिल्लीः रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष बनने के कुछ ही घंटों बाद अश्विनी लोहानी ने गुरुवार को कर्मचारियों को संगठन की ताकत बताया और शिकायतों के त्वरित निस्तारण का आह्वान किया. एक के बाद एक हुए दो रेल हादसों के बाद एके मित्तल के रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद लोहानी […]

नयी दिल्लीः रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष बनने के कुछ ही घंटों बाद अश्विनी लोहानी ने गुरुवार को कर्मचारियों को संगठन की ताकत बताया और शिकायतों के त्वरित निस्तारण का आह्वान किया. एक के बाद एक हुए दो रेल हादसों के बाद एके मित्तल के रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद लोहानी को बुधवार को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था.

इसे भी पढ़ेंः एके मित्तल के इस्तीफे के बाद अश्विनी लोहानी के हाथ में रेलवे बोर्ड की कमान

कर्मचारियों के साथ अपनी पहली बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारी हमारी ताकत हैं. हमें उनके साथ मिलकर काम करने की जरूरत है, जिससे रेलवे को ज्यादा प्रभावी बनाया जा सके. हमें अपनी कार्य संस्कृति सुधारने और जमीनी स्तर पर कर्मचारियों से संवाद को बढ़ावा देने की भी जरूरत है. उन्होंने यह भी साफ किया कि रेलवे में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार से सख्ती से निपटा जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता और यात्रियों की सुविधाओं पर मंत्रालय का ध्यान बना रहेगा और उत्पादकता बढ़ायी जायेगी.

गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते के अंदर एक के बाद एक हो रहे रेल हादसों के बाद बुधवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद सरकार ने एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बनाया है. एयर इंडिया में उनकी जगह पर राजीव बंसल को पदस्थापित किया गया है. हालांकि, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के रूप में एके मित्तल को सरकार की आेर से दो साल का सेवा विस्तार दिया गया था. उन्हें इस पद पर अगले साल 31 जुलाई तक बने रहना था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें