नयी दिल्ली : इस सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक और आगामी लोकसभा चुनाव की गतिविधियों पर बाजार की नजर होगी जिससे इसमें उतार चढाव की संभावना है. यह बात बाजार विशेषज्ञों ने कही है. विशेषज्ञों के अनुसार इसके अलावा वायदा एवं विकल्प अनुबंधों के मासिक निपटान का समय (27 मार्च) नजदीक होने से भी कारोबार में उतार चढाव रह सकता है.
भारतीय रिजर्व बैंक की नीतिगत समीक्षा बैठक एक अप्रैल को होनी है. बोनान्जा पोर्टफोलियो लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक और लोकसभा चुनावों के लिये अप्रैल से मतदान शुरु होने के मद्देनजर बाजार में उतार चढाव रहने की संभावना है. इससे आगे वैश्विक संकेत और वित्तवर्ष 2014 के चौथी तिमाही के कार्यपरिणाम भी बाजार के रख को तय करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह निफ्टी के लिए 6,475 अंक का स्तर निर्णायक स्तर होगा और इस स्तर से नीचे सूचकांक को आगे और बिकवाली का सामना करना पड सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.