25.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

असम में ईंट-भट्ठा में विस्फोट, चिमनी गिरने से बिहार के दो मजदूर पिता-पुत्र की मौत, चार अन्य जख्मी

Bihar News: बिहार के खगड़िया जिले के दो मजदूरों की मौत असम में एक हादसे में हो गयी.ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों की मौत चिमनी के मलवे में गिरकर हुई है. भट्ठा पर हुए विस्फोट के बाद चिमनी भरभराकर गिर गया और कई लोग इसके अंदर मलवे में दब गये.

Bihar News: असम में एक ईंट-भट्ठा में विस्फोट के बाद चिमनी गिरने से पांच लोगों के मौत की सूचना है. मृतकों में बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले 2 मजदूर भी शामिल हैं. दोनों आपस में पिता-पुत्र बताए जाते हैं. जो कुछ दिनों पहले ही रोजी रोटी के लिए मजदूरी करने असम गये थे और कछार जिले के सिलचर में ईंट-भट्ठे पर काम करते थे. शुक्रवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में दोनों की भी मौत हो गयी जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मजदूर पिता-पुत्र की मौत

जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के मजदूर पिता-पुत्र की मौत से पीड़ित परिवार के अंदर कोहराम मचा है. इस हादसे में खगड़िया के ही रहने वाले चार अन्य मजदूर जख्मी बताए जा रहे हैं. जबकि असम के रहने वाले भी कई मजदूर इस हादसे में घायल हैं. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं खगड़िया के मृतकों के शव उनके घर लाने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई गयी है.

असम में हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, असम राज्य के काछार जिले के सिलचर क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर दर्जनों मजदूर काम करते थे. शुक्रवार को ये मजदूर भट्ठे मिली जानकारी के अनुसार, असम राज्य के काछार जिले के सिलचर क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर दर्जनों मजदूर काम करते थे. शुक्रवार को ये मजदूर भट्टा पर आग फूंकने का काम कर रहे थे. अचानक ईंट भट्ठा में जोरदार विस्फोट हुआ और भट्टे का चिमनी भरभराकर गिर गया. इसके मलवे में आधे दर्जन से अधिक मजदूर दब गये. भट्टे पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेस्क्यू का काम शुरू किया गया. जिसमें 5 लोगों के मौत की सूचना सामने आयी है. मृतकों में दो लोग बिहार के रहने वाले हैं.

Also Read: बिहार के समस्तीपुर में पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, AK 47 और राइफल छीनकर फरार हो गये लोग
खगड़िया के अन्य जख्मी मजदूर 

खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता पंचायत के वार्ड नं 14 निवासी स्व शनिचर पासवान के पुत्र मदनी पासवान (60 वर्ष) व मदनी पासवान के 27 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की इस हादसे में मौत हुई है. बिहार के रहने वाले ये दो मजदूर इस हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं नंदलाल पासवान के पुत्र सुनील कुमार ( 24 वर्ष), उपेंद्र पासवान के पुत्र बिरजू कुमार व बरियाही के रहने वाले ब्रजेश और गोरख पासवान इस हादसे में जख्मी बताये जा रहे हैं जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें