30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय गोलीकांड: कहां गायब हो गये बाइक सवार हमलावर? नींद से सोयी पुलिस के 18 घंटे बाद भी हाथ खाली

Begusarai Firing News: बेगूसराय में बाइक सवार सनकी बदमाशों ने अलग-अलग जगहों पर 10 लोगों को गोली मारी. 25 किलोमीटर बाइक पर हथियार लहराकर चलते रहे. पुलिस अभी तक अपराधियों को नहीं पकड़ सकी है.

Begusarai Firing News: बेगूसराय में बाइक पर सवार दो सनकी बदमाशों ने बेखौफ होकर दिनदहाड़े 10 लोगों को गोली मारी. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की जान भी चली गयी. अपराधी एक दो नहीं बल्कि छह थाना क्षेत्रों से गुजरे. वारदात को अंजाम किसी दियारे इलाके में नहीं बल्कि नेशनल हाइवे पर दी गयी. लेकिन पुलिस की नींद तबतक नहीं टूटी जबतक अपराधी फरार नहीं हो गये.

25 किलोमीटर तक बेखौफ होकर हाइवे पर फायरिंग

बेगूसराय गोलीकांड मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. मंगलवार को सनकी अपराधियों के द्वारा शाम 4 बजे पहला हमला किया गया. करीब सवा घंटे तक अलग-अलग जगहों पर बाइक सवार सनकी के द्वारा फायरिंग की गयी. बाइक से ये अपराधी करीब 25 किलोमीटर तक बेखौफ होकर हाइवे पर ही चलते गये. एक हाथ में हथियार भी लहराते गये. लेकिन कानून-व्यवस्था का आलम ऐसा दिखा की घंटे भर के इस खूनी खेल के दौरान पुलिस की नींद तक नहीं खुली.

अलग-अलग जगहों पर जिसे मन हुआ उसे मारी गोली

अपराधी समस्तीपुर की ओर से आये थे. बेगूसराय जिले के बछवाड़ा पहुंचकर अपराधियों ने गोलीबारी की. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले वो आगे बढ़ गये. कुछ ही देर बाद दूसरी जगह और फिर आगे भी ऐसी ही घटनाओं की जानकारी से हड़कंप मच गया. सभी लोगों ने बदमाशों की पहचान एक ही बतायी. अलग-अलग जगहों पर उसने राह चलते लोगों को शिकार बनाया. जिसे मन चाहा उसे गोली मारी.

Also Read: बेगूसराय गोलीकांड: एक हाथ में पिस्टल, बाइक चलाता गया और जिसे मन हुआ मारता गया गोली, घायलों ने ये बताया..
6 थाना क्षेत्रों को पार किया, पुलिस बेखबर

चौंकाने वाली बात ये है कि ये बाइक सवार सनकी कुल 6 थाना क्षेत्रों को पार किया. लेकिन कहीं भी पुलिस की सक्रियता नहीं रही. आसानी से ये बदमाश हमला करके भागे. करीब 25 किलोमीटर के अंदर तक पिस्टल लहराते हुए इन घटनाओं को अंजाम दिया गया. तब जाकर पुलिस को इसकी जानकारी हुई और सक्रिय हुई.

पुलिस के हाथ खाली

10 लोगों को गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गये. अपराधी सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं. जिसमें उन्हें हथियार के साथ बाइक पर सवार होकर जाते हुए देखा गया है. वहीं घटना के बाद जिले की सभी सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गयी. आसपास के आधा दर्जन जिलों को अलर्ट किया गया. लेकिन बीच नेशनल हाइवे पर घटना को अंजाम देकर भागे अपराधियों का पता बुधवार सुबह 10 बजे तक भी नहीं चल सका था. पुलिस के हाथ घटना के 18 घंटे बाद भी खाली रहे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें