21.1 C
Ranchi

रामगढ़ विधानसभा चुनाव 2025 (Ramgarh Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Ashok Kumar Singh Won BJP 72,659
Ajit Singh Lost RJD 41,480
Anand kumar singh Lost Jan Suraaj Party 4,426
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Sudhakar Singh Won RJD 58,083
Ambika Singh Lost BSP 57,894
Ashok Kumar Singh Lost BJP 56,084
Sanjay Kumar Singh Lost IND 1,171
Ram Bachan Ram Lost NCP 907
Shankar Dayal Anand Lost IND 864
Deepak Upadhyay Lost BHRTSBLP 584
Indresh Bahadur Singh Lost IND 510
Shahil Kumar Lost IND 395
Ram Sudhakar Tiwary Lost IND 381
MD. Iliyas Ansari Lost IND 192
Ram Bachan Singh Lost IND 182
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
ASHOK KUMAR SINGH Won BJP 57,501
AMBIKA SINGH Lost RJD 49,490
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
AMBIKA SINGH Won RJD 30,787
ASHOK KUMAR SINGH Lost IND 27,809

रामगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम

रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा सीट का गठन 1951 में हुआ था. यह सीट पहले जनता दल और बाद में आरजेडी के प्रभाव में रही है. 2009 और 2010 के उपचुनावों में अंबिका सिंह ने जीत दर्ज की थी. 2015 में भाजपा ने इस सीट पर कब्जा किया. 2020 में आरजेडी ने वापसी की, लेकिन 2024 में भाजपा ने फिर से जीत हासिल की. रामगढ़ की राजनीति में जातिगत समीकरण, स्थानीय मुद्दे और पार्टी रणनीतिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. यह सीट बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है. बिहार के कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट ने हाल के वर्षों में कई सियासी उतार-चढ़ाव देखे हैं. यह सीट महागठबंधन और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर का गवाह रही है. आइए, पिछले तीन चुनावों के परिणामों पर एक नजर डालते हैं:

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2024: बीजेपी की वापसी(Ramgarh Assembly Election)

2024 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने 1,362 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 62,257 वोट मिले. बसपा के सतीश कुमार यादव 60,895 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि राजद के अजीत सिंह को 35,825 वोट मिले. यह उपचुनाव पूर्व विधायक सुधाकर सिंह के सांसद बनने के कारण हुआ था. इस जीत ने बीजेपी की सियासी स्थिति को मजबूत किया.

रामगढ़ विधानसभा चुनाव 2020: आरजेडी की जीत(Ramgarh Vidhan Sabha)

2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के सुधाकर सिंह ने बसपा के अंबिका यादव को 189 वोटों से हराया. उन्हें 58,083 वोट मिले, जबकि अंबिका यादव को 57,894 वोट मिले. भाजपा के अशोक कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे. यह चुनाव महागठबंधन और एनडीए के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था.

रामगढ़ विधानसभा चुनाव 2015: बीजेपी का कब्जा

2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के अशोक कुमार सिंह ने आरजेडी के अंबिका सिंह को हराया. अशोक कुमार सिंह को 57,501 वोट मिले, जबकि अंबिका सिंह को 49,490 वोट मिले. इस चुनाव में भाजपा ने रामगढ़ सीट पर कब्जा जमाया.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel