17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song: खेसारी लाल के सॉन्‍ग ‘पातर पातर पान के डंटी’ ने मचाई धूम, देखें ये भोजपुरी गाने…

Khesari Lal Yadav, Bhojpuri Song 2020, Khesari Lal Yadav new bhojpuri song: भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) अक्‍सर अपनी फिल्‍मों और गानों (Bhojpuri Song) को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. लॉ‍कडाउन के दिनों में एक बार फिर उनके गाने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. अब उनका ए‍क भोजपुरी गाना 'पातर पातर पान के डंटी' खूब देखा जा रहा है.

भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) अक्‍सर अपनी फिल्‍मों और गानों (Bhojpuri Song) को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. लॉ‍कडाउन के दिनों में एक बार फिर उनके गाने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. अब उनका ए‍क भोजपुरी गाना ‘पातर पातर पान के डंटी’ खूब देखा जा रहा है. यह गाना भोजपुरी फिल्‍म (Bhojpuri Film) मेहंदी लगा के रखना 3 (Mehandi Laga Ke Rakhna 3) का है.

इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इससे पहले भी इस फिल्‍म के गई गाने रिलीज हो चुकी हैं जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्‍म में खेसारी के अलावा सहर आफ्सा, आम्रपाली दुबे और रितु सिंह ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

इसके अलावा खेसारी लाल के एक और गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. तार तार पसीना (Tar Tar Paseena) नामक इस गाने में खेसारी और अभिनेत्री का डांस आपको दीवाना बनानेवाला है. इस गाने को खेसारी लाल और ममता उपाध्‍याय ने अपनी आवाज दी है. यह गाना फिल्‍म डमरू का है.

वहीं काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और रितेश पांडे (Ritesh Pandey) को एक गाना छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में दोनों स्‍टार्स की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है. यह गाना फिल्‍म ‘काशी विश्वनाथ’ का है. इस गाने को ओम झा और नीतू श्री ने गाया है.

भोजपुरी फिल्‍म मुकद्दर का एक सॉन्‍ग काफी वायरल हो रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल हैं- ‘सज के संवर के.’ इस गाने के लिरिक्‍स आजाद सिंह ने लिखे हैं. बता दें कि इस लॉकडाउन में लोग भोजपुरी गाने सर्च कर रहे हैं और सभी सितारे पसंदीदा बने हुए हैं.

खेसारी लाल ने फिल्‍म ‘साजन चले ससुराल’ से भोजपुरी फिल्‍मों में इंट्री की थी. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें 11 हजार रुपये मिले थे. उनकी यह फिल्‍म सिल्‍वर जुबली साबित हुई. इसके बाद उन्‍हें ढेरों फिल्‍मों के ऑफर्स मिलने लगे. खेसारी लाल की दीवानगी ऐसी है कि दर्शक उनकी फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वे अबतक लगभग 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें