28 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iOS Security Hole को लेकर Apple ने सभी iPhone यूजर्स को किया अलर्ट

Apple Alerts iPhone Users for Vulnerable Security Threat: ऐपल ने अपने नये और पुराने दोनों iphone यूजर्स को अलर्ट किया है. इस अलर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि आइफोन यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कंपनी ने एक बड़े पैमाने पर आइओएस सिक्योरिटी होल iOS security hole की पुष्टि की है, जो कि लगभग हर आइफोन को प्रभावित करता है.

Apple Alerts iPhone Users for Vulnerable Security Threat: ऐपल Apple ने हल ही में अपना नया आइफोन एसई 2020 iphone SE 2020 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. जहां नया iphone चर्चा में बना हुआ है, वहीं कंपनी ने अपने नये और पुराने दोनों iphone यूजर्स को अलर्ट किया है.

Also Read: Apple iPhone SE 2020: सबसे सस्ता आईफोन कितने का है?

इस अलर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि आइफोन यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कंपनी ने एक बड़े पैमाने पर आइओएस सिक्योरिटी होल iOS security hole की पुष्टि की है, जो कि लगभग हर आइफोन को प्रभावित करता है. सामने आयी एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि आइफोन में आये इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स ​डिवाइस को हैक कर सकते हैं. ऐसे में लाखों यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में है.

Also Read: Iphone Ipad Mail Bug: 50 करोड़ यूजर डाटा पर 8 साल से चल रहा सेंधमारी का खेल

फोर्ब्स Forbes की एक हालिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सिक्योरिटी फर्म ZecOps का दावा है कि iOS 6 और उसके बाद के वर्जन पर चलनेवाला हर आइफोन रिमोट अटैक्स के लिए असुरक्षित है. वहीं, अब ऐपल ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.

Also Read: Apple ने लॉन्च की COVID-19 स्क्रीनिंग वेबसाइट और ऐप

ZecOps का कहना है कि उसने इस बग के बारे ऐपल को मार्च में बता दिया था लेकिन कंपनी ने इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई. इस बग से यूजर्स का निजी डाटा चोरी होने का खतरा है. बताया जाता है कि इसके लिए हैकर्स को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ रही, क्योंकि आइफोन के बैकग्राउंड में खुले हुए ऐप्स का इस्तेमाल करके डाटा हैक किया जा सकता है.

Also Read: CORONA Effect: चीन से भारत शिफ्ट होगा iPhone का मास प्रोडक्शन, सस्ता होगा हैंडसेट
Also Read: Corona Effect: Apple ने लगायी iPhone की खरीद पर पाबंदी, जानें…

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
Senior Journalist, tech enthusiast, having over 10 years of rich experience in print and digital journalism with a good eye for writing across various domains.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel