गैजेट डेस्क
Advertisement
बाइकर्स के लिए 8,990 रुपये में सैमसंग ने लॉन्च किया खास फोन, जानें क्या है खूबियां
गैजेट डेस्क साउथ कोरिया की फोन विनिर्माण कंपनी ने बाइकर्स के लिए खास स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की है. इस फोन में कई ऐसी खासियत है जिसकी चर्चा इन दिनों बाजार में जोरों पर है. यह पहली दफा है जब किसी कंपनी ने खासतौर से बाइकर्स के लिए डिजाइन की है. हालांकि इसकी कीमत 8,990 रखी […]
साउथ कोरिया की फोन विनिर्माण कंपनी ने बाइकर्स के लिए खास स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की है. इस फोन में कई ऐसी खासियत है जिसकी चर्चा इन दिनों बाजार में जोरों पर है. यह पहली दफा है जब किसी कंपनी ने खासतौर से बाइकर्स के लिए डिजाइन की है. हालांकि इसकी कीमत 8,990 रखी गयी है. सैमसंग गैलेक्सी J 3 के नाम से लॉन्च हुए इस फोन में S बाइक मोड के साथ बाजार में उपलब्ध है.
क्या है खास ?
इस फोन में एक ऑटोमैटिक आंसरिंग सिस्टम लगा हुआ है. जिसकी मदद से कॉलर को पता चल जाएगा कि राइडर अभी बाइक पर है और फोन नहीं उठा सकता है. इसकी बिक्री ई-कामर्स वेबसाइट स्नैपडील पर होगी. बाइकर्स की सुरक्षा के लिए फोन में मोशन लॉक सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही आप बाइक चलाते वक्त फोन नहीं उठा सकेंगे. 5 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गयी है. फोन में 1.5 जीबी की रैम दी गयी है. फोन में 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का सैल्फी कैमरा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement