34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीकी गड़बड़ी के बाद ‘सुरक्षित मोड” में गया हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप

वॉशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप के एक गाइरोस्कोप के काम बंद कर देने के बाद उसे ‘सुरक्षित मोड’ में रख दिया गया है. नासा पांच अक्तूबर से सुरक्षित मोड पर रखे गये अंतरिक्ष यान के वैज्ञानिक क्रिया-कलापों को फिर से शुरू कर पाने के लिए प्रयास कर रही […]

वॉशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप के एक गाइरोस्कोप के काम बंद कर देने के बाद उसे ‘सुरक्षित मोड’ में रख दिया गया है. नासा पांच अक्तूबर से सुरक्षित मोड पर रखे गये अंतरिक्ष यान के वैज्ञानिक क्रिया-कलापों को फिर से शुरू कर पाने के लिए प्रयास कर रही है.

नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने एक बयान में कहा कि हब्बल के उपकरण पूरी तरह से काम कर रहे हैं और आनेवाले वर्षों में विज्ञान के क्षेत्र में इनसे बेहतरीन नतीजे मिलने की उम्मीद है. सुरक्षित मोड टेलीस्कोप को एक स्थिर स्थिति में तब तक रखता है जब तक कि ग्राउंड कंट्रोल (निगरानी करनेवाला उपकरण या कर्मी) इस समस्या को सुधार नहीं लेता और मिशन फिर सामान्य रूप से काम नहीं करने लगता. अतिरिक्त गाइरोस्कोप के साथ बने हब्बल में 2009 में सर्विसिंग मिशन-4 के दौरान छह नये गाइरोस्कोप लगाये गये थे. हब्बल आमतौर पर अधिकतम कार्यक्षमता के लिए तीन गाइरोस्कोप का इस्तेमाल करता है, लेकिन वह एक के साथ भी वैज्ञानिक अवलोकन करना जारी रख सकता है.

बंद पड़ा गाइरोस्कोप लगभग एक साल से खराब होने के लक्षण प्रदर्शित कर रहा था और उसका काम बंद कर देना अप्रत्याशित नहीं था. इसी तरह के दो और गाइरोस्कोप पहले भी बंद पड़ चुके थे. प्रयोग के लिए उपलब्ध शेष तीन गाइरोस्कोप को तकनीकी तौर पर सुधारा गया और इसी कारण से उनके तुलनात्मक रूप से लंबे समय तक काम करने की उम्मीद है. इन्हीं में से दो उन्नत किये गये गाइरोस्कोप फिलहाल काम कर रहे हैं. नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर और स्पेस टेलीस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट के कर्मी गाइरोस्कोप को फिर से काम करने लायक बनाने के लिए विकल्पों का आकलन एवं जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें