गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के टावर चौक के पास ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर जा रहे एक सफेद रंग के वाहन को वहां पर तैनात महिला पुलिस कर्मी ने रोका. महिला पुलिस कर्मी अभी वाहन चालक से पूछताछ कर रही थी कि तभी एक युवक आया और महिला पुलिस कर्मी को किनारे धकेल वाहन को भगा दिया. महिला पुलिस कर्मी ने नगर थाना प्रभारी को दी.
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस पहुंची और वाहन को भगाने तथा महिला पुलिस कर्मी के साथ बदतमीजी करने वाले युवक को अपने साथ थाना ले गयी है. युवक के साथ पुलिस पूछताछ कर रही है. यह पूछा जा रहा है कि वाहन में कौन व्यक्ति थे, जिसे भगाने के लिए यह हरकत की गयी. इस संदर्भ में थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस हरकत के पीछे युवक की मंशा क्या रही है, इसकी पड.ताल की जा रही है.