25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनायी जांच कमेटी, तीन दिनों में मांगी रिपोर्ट

देवघर : जसीडीह स्थित सरस कुंज में रहने वाले मूक बधिर प्रथम नामक बालक की पिटाई काशीडीह स्कूल में शिक्षक द्वारा किये जाने के मामले में डीडीसी मीना ठाकुर सख्त है. शुक्रवार को डीडीसी कार्यालय में काशीडीह मूक बधिर स्कूल के उक्त शिक्षक को बुलाया गया, जिस पर मूक बधिर बच्चे ने पिटाई का आरोप […]

देवघर : जसीडीह स्थित सरस कुंज में रहने वाले मूक बधिर प्रथम नामक बालक की पिटाई काशीडीह स्कूल में शिक्षक द्वारा किये जाने के मामले में डीडीसी मीना ठाकुर सख्त है. शुक्रवार को डीडीसी कार्यालय में काशीडीह मूक बधिर स्कूल के उक्त शिक्षक को बुलाया गया, जिस पर मूक बधिर बच्चे ने पिटाई का आरोप लगाया है.
डीडीसी ने उक्त शिक्षक से इस मामले में पूछताछ की, लेकिन शिक्षक के जवाब से डीडीसी असंतुष्ट रही. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी भौतिक जांच कराने का निर्णय लिया. डीडीसी ने इसके लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी बनायी है. जांच कमेटी में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रियंका सिंह व असीम सिन्हा शामिल हैं. जांच कमेटी काशीडीह मूक बधिर स्कूल व सरसकुंज में जाकर कार्यशैली की भौतिक जांच करेगी. इस दौरान लेखा-जोखा को भी देखा जायेगा.
डीडीसी ने बताया कि जांच कमेटी को तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देनी है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी. मालूम हो कि गुरुवार को डीडीसी मीना ठाकुर सरस कुंज के निरीक्षण में गयी थी. इस दौरान मूक बधिर बच्चे ने भावुक होकर डीडीसी को शिक्षक द्वारा पिटाई के बारे में इशारे में बतायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें