जिले भर के नर्सिग होम में हड़ताल और आइएमए के कड़े रुख के बाद पुलिस राहुल केसरी की जोर-शोर से तलाश कर रही है. शुक्रवार की रात उसने उनके आवास में छापामारी भी की, लेकिन वह नहीं मिले. सोशल साइट्स पर इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है और पुलिस के रुख की आलोचना की जा रही है.
Advertisement
पत्नी की गयी जान, अब पुलिस पड़ी है पीछे
धनबाद: असर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान झरिया लाल बाजार निवासी व्यवसायी राहुल केसरी की नवविवाहिता पत्नी भारती केसरी की मौत को लेकर हंगामा और तोड़फोड़ के मामले में धनबाद थाना की पुलिस ने फिलहाल एक ही पक्ष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है. जिले भर के नर्सिग होम में हड़ताल और आइएमए के […]
धनबाद: असर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान झरिया लाल बाजार निवासी व्यवसायी राहुल केसरी की नवविवाहिता पत्नी भारती केसरी की मौत को लेकर हंगामा और तोड़फोड़ के मामले में धनबाद थाना की पुलिस ने फिलहाल एक ही पक्ष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है.
बुधवार को असर्फी अस्पताल में चेक अप के दौरान भारती केसरी की मौत हो गयी थी. घटना के विरोध में परिजनों ने अस्पताल में हंगामा, मारपीट व तोड़फोड़ की. अस्पताल के सीइओ की शिकायत पर मृतक भारती केसरी के परिजनों पर मारपीट व तोड़फोड़ करने व कागजात ले लेने का केस दर्ज किया गया है. दूसरी ओर राहुल की ओर से डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही करने जिससे मौत हो जाने का आरोप है. पुलिस राहुल के आवेदन पर सनहा दर्ज कर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement