21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवंटी को दुकान नहीं, भूखंड ही दे देता है बाजार समिति

जांच कमेटी ने जतायी आपत्ति, कहा-नियम विरुद्ध यह काम कई आवंटियों का पैसा फंसा कार्यपालक अभियंता के पास मनोज सिंह रांची : बाजार समिति पंडरा स्थित थोक मंडी में आवंटी को भूखंड ही उपलब्ध करा दिया जा रहा है. तय भूखंड पर निर्माण कार्य कराने की जिम्मेदारी आवंटी को दे दी गयी है. कृषि विभाग […]

जांच कमेटी ने जतायी आपत्ति, कहा-नियम विरुद्ध यह काम कई आवंटियों का पैसा फंसा कार्यपालक अभियंता के पास मनोज सिंह रांची : बाजार समिति पंडरा स्थित थोक मंडी में आवंटी को भूखंड ही उपलब्ध करा दिया जा रहा है. तय भूखंड पर निर्माण कार्य कराने की जिम्मेदारी आवंटी को दे दी गयी है. कृषि विभाग द्वारा करायी गयी जांच रिपोर्ट में इसे नियम के विरुद्ध बताया गया है. भूखंड आवंटन के बाद निर्माण के लिए राशि धीरे-धीरे कार्यपालक अभियंता देते हैं. कई आवंटियों ने निर्माण कार्य पूरा करा लिया है, इसके बावजूद अब तक भुगतान नहीं किया गया है. जांच समिति के सदस्य कृषि विभाग के उप सचिव विजय कुमार और दिलीप टोप्पो ने टिप्पणी की है कि बाजार समिति का भूखंड सरकार का है. उसका स्वामित्व सरकार के पास है. इसलिए नियमत : पर्षद द्वारा दुकानों/गोदामों का आवंटन निर्माण कर किया जाना चाहिए था. सरकार ने पंडरा में 2011 तथा 2012 में आवंटित सभी दुकानों की जांच समिति ने की थी. किन-किन प्रतिष्ठानों को जमीन का हुआ आवंटन प्रतिष्ठानप्राक्कलित राशिखर्च किया गया राशि मिलीवनांचल ट्रेडर्स8.007.503.75जोशी ट्रेडर्स4.46निर्माण जारी1.98बालाजी4.46निर्माण जारी1.98 महावीर प्रसाद4.46 निर्माण पूरी1.96गुप्ता ट्रेडर्स11.007.50शून्यखेतान बद्रर्स11.008.00शून्यमनपति ट्रेडर्स1.40निर्माण पूरा1.25रोहित ट्रेडर्स4.40निर्माण पूराआधी राशि(राशि : लाख रुपये में )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें