पटना: पटना सदर के 224 विद्यालयों में छह महीने से मिड डे मील बंद है. इस कारण योजना का लाभ बच्चों को नहीं मिल रहा है. गत वर्ष 22 नवंबर को उत्तरी सैदपुर प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील में चूहा मिलने पर एकता शक्ति फाउंडेशन द्वारा भोजन आपूर्ति पर रोक लगा दी गयी थी.
विभाग ने निर्णय लिया था कि विद्यालयों में शिक्षा समिति मिड डे मील बनायेगी. इसके लिए विद्यालयों का सर्वे भी कराया गया है. विद्यालयों में किचन शेड व डिवाइस की व्यवस्था की जानी थी, लेकिन व्यवस्था नहीं हो पायी. स्कूलों में जगह, शिक्षक व रसोइयों की कमी के कारण मिड डे मील का काम नहीं हो रहा है. शिक्षकों ने मिड डे मील से अलग रखने की भी मांग की थी.
इन अंचलों में बन रहा मिड डे मील
गर्दनीबाग अंचल के 58 विद्यालयों में दो, बांकीपुर अंचल के 25 में मात्र 5 और गोलघर के 36 में मात्र 3 विद्यालयों में ही मिड डे मील बन रहा है.
विद्यालयों में जगह की कमी के कारण मिड डे मील बंद है. शीघ्र ही इसे शुरू किया जायेगा. इसके लिए विद्यालय को राशि भेजी गयी है.
जियाउल रहमान, प्रभारी पदाधिकारी, मिड डे मील