32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: नगर निगम में महिला और दारोगा के बीच खींचतान, महिला पर पुलिस की पिस्टल छीनने का आरोप, वीडियो वायरल

अलीगढ़ नगर निगम में पुलिस जबरन महिला के पति का बयान लेने लगी. इस दौरान महिला अलका गर्ग वीडियो बनाने लगी. इस पर पुलिस ने महिला का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद महिला पुलिस से अपना मोबाइल छीनने लगी और इसी को लेकर नगर निगम में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान नगर निगम का कोई बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं था.

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में महिला से पुलिस के अभद्रता करने का मामला सामने आया है. नोएडा से आई महिला ने पुलिस पर जबरन बयान दर्ज करने का आरोप लगाया है. पति का बयान दर्ज करने के दौरान वीडियो बनाने पर पुलिस ने महिला का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद नगर निगम में ही महिला और पुलिस के बीच विवाद हो गया. पुलिसकर्मी ने महिला का मोबाइल छिना गया. यह घटना थाना सिविल लाइन के नगर निगम कार्यालय की है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. नोएडा से मृत्यु प्रमाण पत्र की रिपोर्ट लेने आए दंपति और पुलिस के बीच विवाद हो गया. नगर निगम में पुलिस जबरन महिला के पति का बयान लेने लगी. इस दौरान महिला अलका गर्ग वीडियो बनाने लगी. इस पर पुलिस ने महिला का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद महिला पुलिस से अपना मोबाइल छीनने लगी और इसी को लेकर नगर निगम में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान नगर निगम का कोई बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं था.

नगर निगम में मृत्यु प्रमाण पत्र की रिपोर्ट लेने पहुंचे थे पति-पत्नी

जानकारी के अनुसार नूर मोहम्मद की मृत्यु के बाद 16 मार्च 2022 को ग्राम पंचायत हरदासपुर तहसील में मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन किया गया. 17 मार्च को प्रमाण पत्र जारी हो गया. इसे लेकर शिकायतकर्ता संदीप व उनकी पत्नी ने आपत्ति लगाई कि यह फर्जी प्रमाण पत्र है. जांच में पाया गया की मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी है. नगर निगम से 16 जून 2023 को एसडीएम कोल के निर्देश पर प्रमाण पत्र दोबारा जारी कर दिया. शिकायतकर्ता ने फिर आवेदन किया कि फर्जी दस्तावेज लगाए गए हैं. इसके बाद नगर निगम के सफाई निरीक्षक रामजीलाल ने मामले की जांच की और मृतक व शाहजहां नाम बताने वाली महिला के बीच पति-पत्नी के संबंध पुष्ट नहीं होने की रिपोर्ट सामने आई. इसी रिपोर्ट को पता करने के लिए शिकायतकर्ता नगर निगम पहुंचे थे.

Also Read: UP News: यूरोपियन देशों में बासमती के निर्यात में 15 फीसदी की गिरावट, 30 जिलों में 10 कीटनाशकों पर प्रतिबंध
पुलिस ने महिला का हाथ पकड़ मोबाइल छीना

अलका गर्ग और पति के पहुंचने पर पुलिस भी नगर निगम में पहुंच गई. इस दौरान दारोगा व सिपाही महिला अलका गर्ग के पति संदीप का बयान लेने लगे. इसी पर अलका गर्ग ने वीडियो बनाना शुरू किया. पुलिस ने मोबाइल छीन लिया. इसके बाद अलका गर्ग व पुलिस कर्मी के बीच जमकर नोकझोंक हुई. पुलिस पर महिला का हाथ पकड़ कर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया गया. इस बीच नगर निगम के कर्मचारियों ने घटना पर विरोध जताया. नगर निगम कर्मचारियों ने कहा कि महिला कांस्टेबल को बुलाया जाए. इसके बाद पुलिस कर्मी और दारोगा ढीले पड़े.

पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप

महिला अलका गर्ग का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट, अभद्रता की. वहीं दारोगा का कहना है कि महिला ने उसका मोबाइल और पिस्तौल छीनने का प्रयास किया, हालांकि घटना को लेकर दारोगा ने अलका व उसके पति संदीप के खिलाफ गाली गलौज, हाथापाई, धमकी देने, वर्दी फाड़ने, पिस्टल छीनने के प्रयास की थाना सिविल लाइन में तहरीर दी है.

महिला के पति पर थाना बन्ना देवी में दर्ज है मुकदमा

महिला के पति संदीप पर थाना बन्ना देवी में 504, 506, 452 की धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इसी मामले में पुलिस नोटिस देने नगर निगम पहुंची थी. मामले में क्षेत्राधिकारी द्वितीय विशाल चौधरी ने बताया कि पुलिसकर्मी थाना बन्ना देवी में दर्ज मुकदमे को लेकर नोटिस तामील कराने गए थे. नोटिस तामील करने के दौरान निरीक्षक व आरोपियों के बीच कहासुनी की बात सामने आई है. पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें