38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बंगाल में बवाल पर बोले अमित शाह, TMC ने करायी हिंसा, CRPF नहीं होती तो मेरा बचना था मुश्किल

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार शाम भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुए बवाल के बाद सियासी घमासान तेज हो गयी है. भाजपा और बंगाल की टीएमसी सरकार के बीच जुबानी जंग चरम पर है. बुधवार को अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले में ममता सरकार पर […]

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार शाम भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुए बवाल के बाद सियासी घमासान तेज हो गयी है. भाजपा और बंगाल की टीएमसी सरकार के बीच जुबानी जंग चरम पर है. बुधवार को अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले में ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाये.
महान दार्शनिक, समाजसुधारक और लेखक ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़ेने का आरोप उऩ्होंने टीएमसी पर लगाया. कहा कि झूठी संवेदना के टीएमसी के गुंडों ने यह षडयंत्र रचा. उन्होने कहा कि भाजपा पूरे देश में चुनाव लड़ रही है लेकिन कहीं से भी हिंसा की खबर नहीं आयी मगर ऐसा क्या हुआ जो बंगाल में हर चरण के मतदान में हिंसा की खबर सामने आयी है.उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाये.
अमित शाह ने कहा- ‘मैं ममता जी को बताना चाहता हूं कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है. मगर कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई इसका साफ मतलब है कि हिंसा टीएमसी कर रही है. उन्होंने कहा कि अब तक चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं, इन 6 के 6 चरणों में सिवाय बंगाल के कहीं भी हिंसा नहीं हुई. कहा कि रोड शो से पहले ही वहां लगे पोस्टर फाड़ दिए गये. रोड शो शुरू हुआ, जिसमें अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा, 2.30 घंटे तक शांतिपूर्ण तरीके से रोड शो चला. कहा कि बार हमले किये गए और तीसरे हमले में तोड़फोड़, आगजनी और बोतल में केरोसिन डालकर हमला किया गया. अगर सीआरपीएफ नहीं होती तो मेरा बचना मुश्किल था. मैं किसी तरह नहां से बच कर निकला. ‘
अमित शाह ने कहाः-
– मुझे आशा नहीं है कि चुनाव आयोग कुछ करेगा, चुनाव आयोग शुरू से बंगाल में पक्षपात कर रहा है: अमित शाह
– राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत नहीं है, 23 को यह शासन समाप्त होने जा रही है, जनता ही समाप्त कर देगी: शाह
– हमारी मोटरसाइकिलें और जीप जली हैं, हमारी मोटरसाइकिलें हम जला देंगे? शाह
– कल अगर सीआरपीएफ नहीं होती तो मेरे लिए वहां से बचकर निकलना मुश्किल था। मेरे बहुत कार्यकर्ता मारे गए हैं, मुझ पर हमला स्वभाविक है। टीएमसी किसी भी हद तक जा सकती है, सीआरपीएफ ना होती तो मेरा बचना मुश्किल था। मैं सौभाग्य से बचकर निकला हूं: अमित शाह
– हम 300 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं, लीडर ऑफ ऑपोजिशन सारे फ्रंट मिलकर तय कर लें: शाह
– अभी मुझे जानकारी मिली है कि मुझ पर एफआईआर हुई है, दीदी मैं आपके एफआईआर से डरता नहीं हूं, मुझ पर तो एफआईआर हुई है, कई कार्यकर्ताओं की तो हत्या कर दी गई है: अमित शाह
– ममता बनर्जी ने दो दिन पहले ही बदला लेने की धमकी दी थी, ममता यदि सोचती हैं कि हिंसा का कीचड़ फैलाकर जीत जाएंगी, आप मुझसे उम्र में बड़ी ज्यादा हो लेकिन अनुभव मुझे ज्यादा है हिंसा का कीचड़ जितना फैलाओगी, कमल खिलेगा: शाह
– चुनाव आयोग मूक पर्यवेक्षक बना हुआ है, चुनाव आयोग तुरंत हस्तक्षेप करे, बंगाल में हिस्ट्री शीटरों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? इसी प्रकार चुनाव कराना है तो बंगाल में तो चुनाव आयोग पर सवाल उठेंगे: शाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें