36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारी मात्रा में शराब जब्त, दो गिरफ्तार

गुमला : गुमला पुलिस ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ कोटाम गांव में छापामारी की. छापामारी टीम 4:30 बजे कोटाम गांव में हीरा महतो के होटल में रूकी. पुलिस को देखते ही हीरा महतो फरार हो गया. पुलिस ने होटल की तलाशी ली, जिसमें पुलिस ने मेकडोवले नंबर वन […]

गुमला : गुमला पुलिस ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ कोटाम गांव में छापामारी की. छापामारी टीम 4:30 बजे कोटाम गांव में हीरा महतो के होटल में रूकी. पुलिस को देखते ही हीरा महतो फरार हो गया. पुलिस ने होटल की तलाशी ली, जिसमें पुलिस ने मेकडोवले नंबर वन विस्की 375 एमएल का पांच पीस, मैकडोवेल नैंबर वन 180 एमएल का 10 बोतल, ऑफिसर च्वाइस ब्लू 180 एमएल का 14 बोतल, किंगर फिशर बीयर 650 एमएल का पांच पीस व देसी शराब दिलखुस 300 एलएल का 17 बोतल बरामद किया. सभी शराब को जब्त कर गुप्तचर की निशानदेही पर राजकुमार महतो के घर पहुंचे, जहां फ्रीज में टुबरेग स्ट्रांग केन बियर 17 पीस, गॉड फादर बियर 14 पीस, देसी शराब बुल्लेट 14 पीस बरामद किया. वहीं राजकुमार महतो को गिरफ्तार किया गया.

इसके बाद टीम कष्टु महतो के घर पहुंची, जहां घर की तलाशी लेने पर ऑफिसर च्वाइस ब्लू 15 पीस, मेकडोवेल नंबर वन 375 एमएल चार पीस, मेकडोवेल 180 एमएल का 12 पीस, बुल्लेट देसी शराब 14 पीस व गॉड फादर बियर 15 पीस बरामद किया. वहीं कष्टु महतो को गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में एएसआइ कमल किशोर प्रसाद ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. वहीं कष्टु महतो व राजकुमार महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापामारी में थानेदार शंकर ठाकुर, एएसआइ कमल किशोर प्रसाद, विपिन कुमार, हवलदार कृपा सिंधु कुदादा, जगेश्वर भोग्ता, राजेश बानरा सहित रिजर्व पुलिस जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें