30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छठी सिविल सेवा नियुक्ति परीक्षा के लिए साक्षात्कार 24 फरवरी से

जेपीएससी ने पुन: संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने दूसरी बार संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. इसके तहत अब छठी सिविल सेवा नियुक्ति परीक्षा के लिए साक्षात्कार 24 फरवरी 2020 से सात मार्च 2020 तक लिया जायेगा. पूर्व में आयोग ने चार फरवरी 2020 से साक्षात्कार लेने […]

जेपीएससी ने पुन: संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने दूसरी बार संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. इसके तहत अब छठी सिविल सेवा नियुक्ति परीक्षा के लिए साक्षात्कार 24 फरवरी 2020 से सात मार्च 2020 तक लिया जायेगा. पूर्व में आयोग ने चार फरवरी 2020 से साक्षात्कार लेने का निर्णय लिया था. लेकिन मुख्य परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन में देरी के कारण साक्षात्कार समय पर नहीं हो सका.
आयोग द्वारा फरवरी के पहले हफ्ते में मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिये जाने की संभावना है. आयोग द्वारा संशोधित परीक्षा कैलेंडर के तहत अब सिविल सेवा नियुक्ति परीक्षा 2017, 2018 अौर 2019 के लिए एक साथ पांच अप्रैल 2020 को प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) ली जायेगी, जबकि मुख्य परीक्षा चार से सात जून 2020 तक अौर साक्षात्कार चार से 14 अगस्त 2020 तक लेने की तिथि निर्धारित की गयी है.
आयोग ने संयुक्त सिविल सेवा (बैकलॉग)-2017 की प्रारंभिक परीक्षा 12 अप्रैल 2020 को लेने का निर्णय लिया है. जबकि इससे पूर्व छठी उप समाहर्ता सीमित लिखित परीक्षा एक व दो मार्च 2020 को लेने का निर्णय लिया गया है. संशोधित सूची में पब्लिक हेल्थ अफसर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का जिक्र नहीं किया गया है. पूर्व में जारी कैलेंडर में सात से नौ अप्रैल 2020 को साक्षात्कार लेने की तिथि निर्धारित थी.
किस तिथि को कौन-कौन परीक्षा व साक्षात्कार
छठी सिविल सेवा 2016 : 24 फरवरी-सात मार्च 2020 : साक्षात्कार
छठी डिप्टी कलक्टर सीमित : एक-दो मार्च 2020 : लिखित
जिला खेल पदाधिकारी : चार-पांच फरवरी 2020 : साक्षात्कार
सिविल सेवा बैकलॉग 2017 : 12 अप्रैल 2020 : पीटी
एपीपी-2018 : 23-28 मार्च 2020 : साक्षात्कार
सहायक निदेशक/एसडीएओ कृषि : 15-19 मार्च लिखित व 11-16 मई 2020 को साक्षात्कार
साइंटिफिक अफसर : 23 फरवरी 2020 लिखित व 21 मार्च को साक्षात्कार
सहायक इंजीनियर : 22-24 मार्च 2020 लिखित व 18 मई-छह जून 2020 तक साक्षात्कार
लेखा पदाधिकारी नगर विकास : 23 फरवरी पीटी, 19-21 अप्रैल को लिखित व 25-26 जून को साक्षात्कार
सहायक इंजीनियर नगर विकास : 19-21 अप्रैल 2020 मुख्य परीक्षा व 18-22 जून 2020 को साक्षात्कार
मेडिकल कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर : 11-13 फरवरी 2020 को साक्षात्कार
सिविल सेवा 2017-19 : पांच अप्रैल पीटी, चार-सात जून मुख्य परीक्षा व चार-14 अगस्त 2020 तक साक्षात्कार
सिविल जज जूनियर डिविजन : 19 अप्रैल 2020 पीटी, 13-14 जून लिखित व 20-30 अगस्त 2020 साक्षात्कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें