36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सखी मंडल ने ठाना है, कोरोना को मिटाना है

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश एवं जिला प्रशासन की पहल पर सखी मंडल की दीदियां मास्क एवं सेनेटाइजर का निर्माण कर रही हैं.सखी मंडल की दीदियों ने पूरे राज्य में तीन लाख से अधिक मास्क का निर्माण किया वहीं एक लाख बोतल से अधिक सेनेटाइजर के विनिर्माण एवं पैकेजिंग का कार्य अब तक किया है.

आजीविका डेस्क

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं. झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की सखी मंडल की दीदियां भी मास्क एवं सेनेटाइजर का निर्माण कर अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. मास्क एवं सेनेटाइजर की बढ़ती मांग की वजह से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. मास्क के बढ़ते दाम की वजह से कई लोग इसे खरीदने में असमर्थ हैं और कई जगहों पर मास्क की कमी भी हो गयी है. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश एवं जिला प्रशासन की पहल पर सखी मंडल की दीदियां मास्क एवं सेनेटाइजर का निर्माण कर रही हैं.सखी मंडल की दीदियों ने पूरे राज्य में तीन लाख से अधिक मास्क का निर्माण किया वहीं एक लाख बोतल से अधिक सेनेटाइजर के विनिर्माण एवं पैकेजिंग का कार्य अब तक किया है.

10 रुपये में मास्क व 20 रुपये में सेनेटाइजर

बाजार में महंगे मास्क और सेनेटाइजर की बिक्री के बीच रांची में सखी मंडल की दीदियां जेएसएलपीएस और रांची जिला प्रशासन के प्रयास से उचित मूल्य पर मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करा रही हैं. रांची जिला प्रशासन की ओर से 10 रुपये में मास्क और 20 रुपये में सेनेटाइजर दिया जा रहा है. दीदियां 100 एमएल व 200 एमएल सेनेटाइजर का निर्माण कर रही हैं. जिला समाहरणालय में अब तक करीब एक हजार बोतल सेनेटाइजर की बिक्री हो चुकी है.

पलामू में सात हजार मास्क का निर्माण

पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की पहल पर दीदियां मास्क व सेनेटाइजर तैयार कर रही हैं. चैनपुर स्थित कोयल आजीविका अपैरल पार्क में सेनेटाइजर बनाया जा रहा है. विकास आजीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा सेनेटाइजर का निर्माण डब्ल्यूएचओ के सभी मानकों को ध्यान में रख कर स्टेरलाइज्ड, रियूजेबल एवं ऑटोक्लेव मास्क का निर्माण किया जा रहा है. अब तक सात हजार मास्क में से चार हजार मास्क जिला प्रशासन, सदर अस्पताल एवं रेलवे को उपलब्ध कराया गया है.

हजारीबाग में एक हजार, सिमडेगा में दो सौ मास्क का निर्माण

हजारीबाग जिले में करीब एक हजार मास्क का निर्माण दीदियों ने किया है. 25 रुपये की दर से जिला प्रशासन को यह मास्क उपलब्ध कराया जा चुका है. सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर एवं कोलेबिरा प्रखंड की सखी मंडल की दीदियों ने करीब 200 मास्क का निर्माण किया है. इन सभी मास्कों की बिक्री भी हो चुकी है. अब और मास्क बनाने की तैयारी की जा रही है.

चतरा में ढाई हजार व धनबाद में पांच सौ मास्क का निर्माण

चतरा जिले के पत्थलगड़ा, इटखोरी, सिमरिया एवं प्रतापपुर प्रखंड की सखी मंडल की दीदियों ने करीब 2500 मास्क का निर्माण किया है. इसमें 2300 मास्क की बिक्री हो चुकी है. धनबाद जिले में सखी मंडल की दीदियां अब तक 500 मास्क बनाकर पेट्रोल पंपकर्मियों के बीच वितरण कर चुकी हैं.

खूंटी में 2700 व सिमडेगा में 1200 मास्क का निर्माण

खूंटी जिले में 30 दीदियों ने करीब 2700 मास्क का निर्माण किया है. 1300 मास्क की बिक्री हो चुकी है. सिमडेगा जिले में सखी मंडल की सात दीदियों ने करीब 1200 मास्क का निर्माण किया. इसमें से करीब 1000 मास्क का वितरण उपायुक्त कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अस्पताल एवं स्थानीय इलाकों में किया गया. चाईबासा जिले में अब तक 280 मास्क का निर्माण दीदियों ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें