33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारंडा : वज्रपात से पेड़ दो टुकड़ों में बंटकर धू-धू जला, नीचे खड़े सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर

सारंडा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाने के दौरान गुरुवार की सुबह हुई वज्रपात की चपेट में आने से थोलकोबाद सीआरपीएफ कैंप में तैनात 197 बटालियन के दो जवान झुलस गये. इनमें रामाकांत त्रिपाठी व राजेश कुमार यादव शामिल हैं. उन्हें कंपनी कमांडर सह इंस्पेक्टर नरसी दास के नेतृत्व में जवानों ने सेल के किरीबुरु जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उनका इलाज जारी है.

किरीबुरु : सारंडा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाने के दौरान गुरुवार की सुबह हुई वज्रपात की चपेट में आने से थोलकोबाद सीआरपीएफ कैंप में तैनात 197 बटालियन के दो जवान झुलस गये. इनमें रामाकांत त्रिपाठी व राजेश कुमार यादव शामिल हैं. उन्हें कंपनी कमांडर सह इंस्पेक्टर नरसी दास के नेतृत्व में जवानों ने सेल के किरीबुरु जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उनका इलाज जारी है.

दोनों जवान खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. राजेश कुमार यादव की स्थिति थोड़ी गंभीर है. उनके शरीर का एक हिस्सा व हाथ ठीक से कार्य नहीं कर पा रहा है. घायल रामाकांत त्रिपाठी ने बताया कि वे सारंडा में सर्च अभियान चला रहे थे. मौसम खराब होने के बाद एक पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इसी बीच पेड़ पर वज्रपात हुआ. पेड़ पूरी फटकर जलने लगा. हम दो जवान बेहोश होकर गिर पड़े. हमारी किस्मत अच्छी थी कि बच गये. जिस पेड़ पर वज्रपात हुआ उस पेड़ का हाल देख कोई नहीं कह सकता है कि जवान बच सकते थे.

मोबाइल लेकर गोबर फेंकने जा रही किशोरी वज्रपात से घायल

सारंडा स्थित छोटानागरा पंचायत के कुम्बिया गांव में गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे वज्रपात की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोरी शांति सुरीन (पिता बागुन सुरीन) बेहोश हो गयी. उसका घरेलू प्राथमिक उपचार करने के बाद मनोहरपुर अस्पताल भेजा गया. ग्रामीण गोनो चाम्पिया ने बताया कि सुबह शांति सुरीन अपने हाथ में मोबाइल लिये गोबर फेंकने जा रही थी. इसी दौरान वज्रपात होने से उसकी चपेट में आ गयी. वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. काफी देरी तक होश नहीं आने के बाद उसे मनोहरपुर भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें