29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अब तबलीगी जमात के 10 सदस्यों पर लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन का उल्लंघन करके यहां इकट्ठा होने को लेकर केरल और कर्नाटक के तबलीगी जमात के 10 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है.

मुजफ्फरनगर (उप्र) : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन का उल्लंघन करके यहां इकट्ठा होने को लेकर केरल और कर्नाटक के तबलीगी जमात के 10 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है.

अभियोजन के अनुसार तबलीगी जमात के सदस्यों को भादंसं और महामारी रोग अधिनियम के तहत आरोपित किया गया है. शनिवार को यहां एक अदालत में आरोपपत्र दायर किया गया. पुलिस के मुताबिक अप्रैल के प्रारंभ में न्यू मंडी थाने में उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था.

मार्च में दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम को कोरोना वायरस फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया क्योंकि उस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोग देश के कई हिस्सों में अपने साथ कथित रूप से संक्रमण ले गये. लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने को लेकर नेपाल के 12 जमातियों के खिलाफ अलग से आरोपपत्र दाखिल किया गया था. वैसे तबलीगी जमात के सदस्यों को पहले ही जमानत पर रिहा किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें