24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RMRI में दो कर्मी और टेक्निशियन कोरोना संक्रमित, दो दिनों तक बंद रहेगी जांच, पटना के ढाई दर्जन इलाके कटेंमेंट जोन घोषित

पटना सिटी : राजधानी पटना के अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आरएमआरआई) में दो कर्मी और लैब टेक्निशियन संक्रमित हो गये हैं. तीनों कर्मियों के संक्रमित होने के बाद संस्थान में हड़कंप मच गया है. संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि कैंटीन के दो कर्मी व एनएमसीएच से प्रतिनियुक्ति पर आये टेक्निशियन में बीमारी की पुष्टि हुई है. संस्थान में दो दिनों तक कोविड सैंपल की जांच नहीं होगी. संस्थान और बॉयरोलॉजी लैब को सैनिटाइज कराने के लिए शुक्रवार और शनिवार को संस्थान में कोविड-19 की जांच नहीं होगी. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर रविवार को भी जांच प्रभावित हो सकती है.

पटना सिटी : राजधानी पटना के अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आरएमआरआई) में दो कर्मी और लैब टेक्निशियन संक्रमित हो गये हैं. तीनों कर्मियों के संक्रमित होने के बाद संस्थान में हड़कंप मच गया है. संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि कैंटीन के दो कर्मी व एनएमसीएच से प्रतिनियुक्ति पर आये टेक्निशियन में बीमारी की पुष्टि हुई है. संस्थान में दो दिनों तक कोविड सैंपल की जांच नहीं होगी. संस्थान और बॉयरोलॉजी लैब को सैनिटाइज कराने के लिए शुक्रवार और शनिवार को संस्थान में कोविड-19 की जांच नहीं होगी. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर रविवार को भी जांच प्रभावित हो सकती है.

अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक समेत कोरोना के नौ मरीज भर्ती, 65 संदिग्ध

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को महिला अस्पताल प्रबंधक और दो कर्मी में बीमारी की पुष्टि हुई है. तीनों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. अस्पताल अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा और एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि संदिग्ध मरीजों में बीमारी की पुष्टि हुई है. इनमें एक महिला अस्पताल प्रबंधक के साथ-साथ 30 वर्षीय कर्मी और 45 वर्षीय कर्मी शामिल हैं. इसके अलावा बोरिंग रोड की महिला, वाचस्पति नगर की महिला और सिवान के युवक में बीमारी की पुष्टि हुई है. वहीं, प्रशासन की टीम ने 65 संदिग्ध मरीज भर्ती किये हैं. इनमें 16 महिलाएं हैं. अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में 149 कोरोना समेत 325 मरीज को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. जबकि, 185 मरीजों की जांच रिपोर्ट पेडिंग है.

अशोक राजपथ और शेरशाह पथ पर होगी घेराबंदी

पटना में कोरोना बम फटने के साथ अब प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि पश्चिम दरवाजा मोड़ से शेरशाह पथ में सादिकपुर, मीना बाजार, महाराजगंज, चैलीटाड़, नया गांव होते हुए डंका कूंचा आंबेडकर गोलंबर तक शेरशाह पथ में बांस की घेराबंदी की जायेगी. इस मार्ग में आवाजाही पर रोक रहेगी. अशोक राजपथ पर बौली मोड़ से लेकर गुरहट्टा, खाजेकलां, मच्छरहट्टा होते हुए शहीद भगत सिंह चौक तक रोक रहेगी. यहां भी बांस से घेराबंदी कर वाहनों की आवाजाही से लेकर पैदल आवाजाही रोकी जायेगी.

एसडीओ राजेश रौशन के मुताबिक इल इलाकों में आवश्यक सेवा को छोड़ कर इलाके की सभी दुकानों को बंद रखा जायेगा. वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. चौकशिकारपुर नाला पर सब्जी मंडी बंद की जायेगी. दीदारगंज से चौक के बीच भी सड़कों पर फुटपाथी दुकानें नहीं लगेंगी. इसके लिए डीसीएलआर अखिलेश कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राकेश कुमार और निगम के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह को लगाया गया है. एसडीओ ने बताया कि निगम को सेनिटाइजन करने को कहा गया है.

पटना के ढाई दर्जन इलाके कंटेंमेंट जोन घोषित

एसडीओ की अनुशंसा पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने ढाई दर्जन इलाके को कटेंमेंट जोन घोषित किया है. जिलाधिकारी की ओर से मुर्गियाचक, खाजेकला, मरचा गांव, अशोकचक गली, पुआ गली, टेढ़ी घाट, पीरदमरिया, विष्णु हेरिटेज अपार्टमेंट हाजीगंज, सोनार टोली, बेलवरगंज, बौद्ध विहार कॉलोनी, अगमकुआं, रोड नंबर-7, भागवतनगर, अगमकुआं, पाटलीग्राम अपार्टमेंट, बजरंगपुरी, अगमकुआं सब्जी मंडी बाजार, मीना बाजार, सब्जी मंडी, गुरहट्टा, सदर गली, नून का चौराहा, मच्छरहट्टा, अशोक राजपथ, हाजीगंज,चमडोरिया, मथनीतल, मोरचा रोड, पश्चिम दरवाजा से मीना बाजार होते हुए डका इमली तक को घोषित किया गया है.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें