39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस सलाहकार समिति सदस्यों से लिया फीडबैक, कहा- बदलाव चाहती है बिहार की जनता

पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ जूम ऐप के माध्यम से बैठक की. करीब तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में सलाहकार समिति के सभी सदस्यों से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फीडबैक लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया.

पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ जूम ऐप के माध्यम से बैठक की. करीब तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में सलाहकार समिति के सभी सदस्यों से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फीडबैक लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया.

बैठक में शामिल सलाहकार समिति के सदस्यों ने एक स्वर में महागठबंधन के स्वरूप को जल्दी तय करने की मांग रखी. राहुल गांधी ने राज्य के सभी नेताओं से यह कहा कि बिहार की जनता वर्तमान सरकार की नीतियों एवं कार्यों से त्रस्त है और बदलाव चाहती है.

राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान समय है कि सरकार विरोधी सभी ताकतें एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ें और एक नयी सरकार बनाएं, जिससे बिहार की जनता सुकून की जिंदगी जी सके. उन्होंने कहा कि बिहार सांस्कृतिक एवं सामाजिक रूप से एक गौरवपूर्ण राज्य रहा है. परिस्थिति एवं कुशासन के कारण राज्य विकास के निचले पायदान पर खड़ा है.

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि राहुल गांधी के साथ बैठक में संगठन प्रभारी के सी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, सचिव वीरेंदर सिंह राठौर व अजय कपूर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, बिहार विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, कौकब कादरी, डॉ समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज, सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद डॉ जावेद, श्रीमती रंजीत रंजन, डॉ शकील अहमद खान और डॉ चंदन यादव शामिल हुए.

इन नेताओं के अलावा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो केके तिवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तारिक अनवर, चंदन बागची, अनिल कुमार शर्मा, विधायक विजय शंकर दुबे, अवधेश कुमार सिंह, रामदेव राय, शकीलुज्ज्मा अंसारी, डॉ ज्योति, विश्वमोहन शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्रीमती अमिता भूषण, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल, चुन्नू सिंह एवं सेवादल रामानंद सिंह भी जूम ऐप के जरिये बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें