36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Education Loan: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से पढ़ाई के लिए बेहिचक ले सकते हैं लोन, जानें इससे जुड़ी सारी जानकारी

Education Loan देश के 2902 और बिहार के 528 शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई के लिए स्थानीय विद्यार्थी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत बिना किसी संकोच के लिए लोन ले सकते हैं.

Education Loan पटना : देश के 2902 और बिहार के 528 शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई के लिए स्थानीय विद्यार्थी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत बिना किसी संकोच के लिए लोन ले सकते हैं. इन सभी विधि मान्य शैक्षणिक संस्थानों की सूची ऑनलाइन पब्लिक डोमेन में डाल दी है, ताकि विद्यार्थी किसी अपात्र कॉलेज में एडमिशन लेने से बच जायें.

दरअसल अपात्र कॉलेजों में पढ़ाई के लिए लोन की सुविधा नहीं दी जा रही है़ अभी तक देखा गया था कि कई विद्यार्थी कॉलेजों के झांसे में फंसकर एडमिशन ले लिया करते थे, जबकि ऐसे काॅलेजों को मान्यता नहीं होती थी़ विद्यार्थी अपनी फीस तो गंवाते ही थे, साथ में लोन से भी वंचित हो जाते थे़ इन सभी परेशानियों से विद्यार्थियों को बचाने के लिए विधि मान्य शैक्षणिक संस्थानों का स्टेटस ऑनलाइन सार्वजनिक कर दिया गया है़ हालांकि, इससे पहले भी वेबसाइट पर कॉलेज दर्ज थे, लेकिन उसे देखने की प्रक्रिया बेहद जटिल थी.

विधि मान्य शैक्षणिक संस्थाओं की सूची जिलेवार डाली गयी है़ इससे विद्यार्थियों को काॅलेज चयन करने में आसानी होगी़ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रदेश प्रभारी अरविंद सिन्हा ने बताया कि शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय एवं राज्य तकनीकी शिक्षा परिषद ने अपने विधि मान्यता प्राप्त काॅलेजों की सूची हमें उपलब्ध करा दी है़ इसके अलावा दूसरे राज्यों की सूची भी मिली है़ इसके आधार पर विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन डाली गयी है़ यह बच्चों के हक में में है.

बिहार के किस जिले में कितने संस्थान

पटना 103

गया 29

दरभंगा 26

नालंदा 24

रोहतास 24

मुजफ्फरपुर 22

समस्तीपुर 20

मधुबनी 19

भागलपुर 18

पूर्वी चंपारण 16

सारण 16

वैशाली 15

पूर्णिया 14

औरंगाबाद 13

नवादा 13

सिवान 13

भोजपुर 12

किशनगंज 10

सहरसा 10

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें