29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : पटना में एंबुलेंस और इलाज के लिए अधिक लग रहे पैसे, तो यहां करें शिकायत

निजी अस्पतालों द्वारा इलाज के लिए और एंबुलेंस संचालकों द्वारा मरीज से निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने की जांच व कार्रवाई करने के लिए पटना जिले में धावा दल गठित कर दिया गया है. यह धावा दल सूचना या शिकायत मिलने पर तुरंत ही पीड़ित से बात करेगा और संबंधित अस्पताल पर लगाये गये आरोपों की जांच करेगा.

पटना. निजी अस्पतालों द्वारा इलाज के लिए और एंबुलेंस संचालकों द्वारा मरीज से निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने की जांच व कार्रवाई करने के लिए पटना जिले में धावा दल गठित कर दिया गया है. यह धावा दल सूचना या शिकायत मिलने पर तुरंत ही पीड़ित से बात करेगा और संबंधित अस्पताल पर लगाये गये आरोपों की जांच करेगा.

खास बात यह है कि यह रिपोर्ट धावा दल को 24 घंटे के अंदर देनी होगी. इस पर जिलाधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे. बताया जाता है कि निजी अस्पतालों व एंबुलेंस द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक लेने की शिकायत मिल रही है.

इस धावा दल में जिला प्रशासन के एडीएम, पुलिस विभाग के अवर निरीक्षक, औषधि नियंत्रक विभाग के पदाधिकारियों व चिकित्सकों को शामिल किया गया है. धावा दल में सभी स्तर के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है, ताकि निर्णय लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो.

जिला प्रशासन द्वारा शिकायत करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर के साथ ही एक वाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर इलाज के लिए अधिक राशि लेने, एंबुलेंस संचालकों द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने, ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी, दवाओं की अधिक कीमत लेने आदि की सूचना व शिकायत की जा सकती है.

शिकायत के लिए जारी नंबर

  • जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810

  • वाट्सएप नंबर 6287590563

निजी अस्पताल की शिकायत के लिए धावा दल के सदस्य

  • गौतम कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 8825296963

  • राजीव कुमार, अवर निरीक्षक 963029006

  • विश्वजीत दास गुप्ता, सहायक औषधि नियंत्रक 9934491079

  • राजीव राज, औषधि नियंत्रक 7091458680

  • डॉ अवधेश 8521940718

  • डॉ विवेक राज 7004554996

  • डॉ महेश 9939755858

  • प्रवीण कुंदन, वरीय उपसमाहर्ता 8130697072

  • अजय कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक 9955402138

एंबुलेंस पर कार्रवाई के लिए

  • अनिल कुमार सिंह, पशुधन पर्यवेक्षक 9431094177

  • राजीव कुमार, अवर निरीक्षक 8271559924

  • लाल ज्योतिनाथ, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी 7979902004

  • धनंजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता 9990023645

  • आलोक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक 9431625188

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें