33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railway: रेल में सफर करने वाले यात्रियों का सुहाना होगा सफर, इन ट्रेनों में लगाएं जाएंगे आधुनिक कोच

Indian Railway: भारतीय रेलवेअब पुराने कोच को बदलकर उनकी जगह नये और आधुनिक कोच लगाने की तैयारी कर रहा है. नये कोच शामिल होने से इन ट्रेनों में बर्थ की संख्या बढ़ जाएगी. रेलवे नये कोच में आधुनिक लाइट, मार्डन टॉयलेट, मोबाइल और लैपटॉप चार्ज पॉइंट लगा रहा है.

Indian Railway, IRCTC News: अगर आप भारतीय रेलवे (Indian Railway) से यात्रा करते है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) अब पुराने कोच को बदलकर उनकी जगह नये और आधुनिक कोच लगाने की तैयारी कर रहा है. भारतीय रेलवे उदयपुर- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस और योग नगरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों की पुराने कोच को बदलकर उसमें नई और आधुनिक कोच लगा रहा है.

हटाये जाएंगे 20 साल पुराने कोच: आधुनिकता की दौड़ में भाग रहा रेलवे इन ट्रेनों में आधुनिक सुविधा वाला लिंक हाफमैन बुश कोच लगाने की तैयारी कर रहा है. नये कोच शामिल होने से इन ट्रेनों में बर्थ की संख्या बढ़ जाएगी. इस कड़ी में भारतीय रेलवे 20 साल पुराने हो चुके कोच को हटा रहा है. जबकि 15 साल पुराने कोच को अपडेट कर रहा है. साथ ही उनमे सुविधाओं को बढ़ाने की कवायद कर रहा है.

कितने कोच जुड़ेंगे: भारतीय रेलवे योग नगरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 17 दिसंबर से पुराने कोच को हटाकर नये कोच लगाएगा. एसी सेकंड क्लास में दो कोच लगेंगे. एसी थ्री क्लास में पांच कोच, जबकि स्लीपर कोच में सात और जनरल बोगी में चार कोच लगाए जाएंगे. जबकि, उदयपुर- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन में दो एसी सेकंड क्लास, पांच एसी थ्री क्लास के अलावे सात स्लीपर और चार जनरल कोच शामिल कर रहा है. नए कोच लगने से एसी कोच में छह, स्लीपर कोच में आठ बर्थ जाएंगे. जिससे ज्यादा यात्री सफर कर सकते हैं. इसके अलावा जनरल बोगी में 12 सीटें बढ़ जाएगी.

Also Read: Bullet Train in India: 2026 तक पटरी पर दौड़ेगी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन, जोरों पर चल रही है तैयारी

क्या सुविधाएं मिलेंगी: भारतीय रेलवे के इस कदम से एक तो बर्थ की संख्या बढ़ जाएगी. दूसरी सीट भी थोड़ी बड़ी होगी. वहीं रेलवे इस कोच में आधुनिक लाइट, मार्डन टॉयलेट, प्रत्येक बर्थ के लिए मोबाइल और लैपटॉप चार्ज पॉइंट लगा रहा है. आने वाले 17-18 दिसंबर से रेलवे यह काम शुरू कर देगा.

Also Read: Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से सस्ता हो जाएगा टिकट, यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें