28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हीरो फ्यूचर एनर्जी में 45 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे केकेआर और हीरो ग्रुप, शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य

केकेआर और हीरो ग्रुप की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस निवेश से हीरो फ्यूचर एनर्जीज के विकास में मदद मिलेगी. इसके साथ ही, इसे अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता और सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बैटरी स्टोरेज और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी तकनीकों में अपनी ताकत बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

नई दिल्ली : अमेरिका की निजी क्षेत्र की इक्विटी फर्म केकेआर और भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी हीरो ग्रुप ने मंगलवार को हीरो फ्यूचर एनर्जीज में करीब 45 करोड़ डॉलर यानी करीब 3,588 करोड़ रुपये के निवेश करने की घोषणण की है. हीरो फ्यूचर एनर्जीज हीरो ग्रुप की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई है.

केकेआर और हीरो ग्रुप की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस निवेश से हीरो फ्यूचर एनर्जीज के विकास में मदद मिलेगी. इसके साथ ही, इसे अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता और सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बैटरी स्टोरेज और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी तकनीकों में अपनी ताकत बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. केकेआर के पार्टनर हार्दिक शाह ने कहा कि लगातार ऊर्जा की मांग बढ़ रही है. ऐसे में, हीरो फ्यूचर एनर्जीज के स्वच्छ ऊर्जा समाधान कंपनियों को अपना कार्बन उत्सर्जन कम करने के अहम भूमिका निभाते हैं.

एनर्जी ट्रांजिशन को बढ़ावा

उन्होंने कहा कि हम हीरो फ्यूचर एनर्जीज की प्रबंधन टीम, हीरो ग्रुप और आईएफसी समेत मौजूदा निवेशकों के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हैं, ताकि हीरो फ्यूचर एनर्जीज को विकास के अगले चरण को हासिल करने में मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि इससे भारत और वैश्विक स्तर पर एनर्जी ट्रांजिशन के प्रयासों में योगदान दिया जा सकेगा.

शून्य कार्बन उत्सर्जन अहम लक्ष्य

संयुक्त बयान में कहा गया है कि हीरो फ्यूचर एनर्जीज अपने समाधानों की एक पूरी शृंखला के जरिए कंपनियों को नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग कर सकेगा. इसके लिए वह उनकी स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने और कार्बन उत्सर्जन को घटाकर शून्य करने के प्रयासों में सहयोग करेगा. बयान में कहा गया है कि निवेश से भारत के एनर्जी ट्रांजिशन में तेजी आएगी. यह नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का विस्तार करने, 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को करीब एक बिलियन टन तक कम करने और 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लिए भारत के महत्वाकांक्षी प्रयास को भी आगे बढ़ाएगा.

Also Read: नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन पर भी जोर दे डीवीसी : मंत्री
निजी क्षेत्र और वैश्विक निवेशकों की भूमिका अहम

बयान में यह भी कहा गया है कि वैश्विक निवेशकों के साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी भारत के लिए इन लक्ष्यों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा सकती है. इसके साथ ही, सरकार की सहायक नीतियों से इसे और बल मिलेगा. बता दें कि हीरो फ्यूचर एनर्जीज के पास चालू हालात में 1.6 गीगावाट का सौर और पवन ऊर्जा उत्पाद का एक विविध पोर्टफोलियो है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें