33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

म्यूचुअल फंड में निवेश मामले में बढ़ी रांची के लोगों की रुचि, देश में 24वें स्थान पर पहुंचा

म्यूचुअल फंड में निवेश के मामले में मार्च 2022 में देश के कुल 100 शहरों में रांची 26वें स्थान पर था. जबकि, मार्च 2023 में यह 24वें स्थान पर पहुंच गया है. इसी प्रकार, जमशेदपुर एक साल में 27वें से 25वें पायदान पर पहुंचा है.

समय बदल रहा है. लिहाजा बचत के तरीके भी बदल रहे हैं. लोग म्यूचुअल फंड में जम कर निवेश कर रहे हैं. यही कारण है कि म्यूचुअल फंड निवेश में रांची, जमशेदपुर और धनबाद की रैंकिंग में सुधार हुआ है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने मार्च 2023 की नयी रैंकिंग सूची जारी की है.

जमशेदपुर 25वें और धनबाद 35वें स्थान पर पहुंचा :

इसके अनुसार, म्यूचुअल फंड में निवेश के मामले में मार्च 2022 में देश के कुल 100 शहरों में रांची 26वें स्थान पर था. जबकि, मार्च 2023 में यह 24वें स्थान पर पहुंच गया है. इसी प्रकार, जमशेदपुर एक साल में 27वें से 25वें पायदान और धनबाद 45वें स्थान से 35वें स्थान पर पहुंच गया है. उधर, बिहार की राजधानी पटना 18वें से 16वें स्थान पर है. वहीं, मुंबई पहले, दिल्ली दूसरे, बेंगलुरु तीसरे, पुणे चौथे और कोलकाता पांचवें स्थान पर है.

रांची में निवेश पहुंचा 11,038 करोड़ रुपये

मार्च 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, रांची में अकेले म्यूचुअल फंड का बाजार 11,038 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जबकि, जमशेदपुर 10,249 करोड़ रुपये और धनबाद में 7,088 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जबकि, झारखंड में म्यूचुअल फंड का बाजार मार्च 2023 तक कुल 40,200 करोड़ रुपये पहुंच गया है. झारखंड में जीडीपी का 13 प्रतिशत निवेश म्यूचुअल फंड में हो रहा है.

लोग म्यूचुअल फंड को समझने लगे हैं. बैंकों के घटते ब्याज दर और निवेश के कम होते विकल्प के कारण लोगों का म्यूचुअल फंड के प्रति रुझान बढ़ा है. एएमएफएआइ द्वारा प्रचार-प्रसार से जागरूकता बढ़ी है. इसलिए म्यूचुअल फंड निवेश के मामले में झारखंड के रांची, जमशेदपुर और धनबाद शहर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

ललित त्रिपाठी, बाजार विशेषज्ञ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें