27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ADR की रिपोर्ट: बिहार में कटिहार की उषा देवी सबसे धनी मेयर, 214 मुख्य पार्षदों में 40 पर आपराधिक केस

बिहार में पिछले साल नगर निकाय के चुनाव हुए थे. एडीआर और बिहार इलेक्शन वॉच की तरफ से शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार नगर पालिका चुनाव 2022 में जीते कुल 223 में से 214 मुख्य पार्षद विजेता उम्मीदवारों में कटिहार की मेयर सबसे धनी हैं.

पटना. बिहार में पिछले साल नगर निकाय के चुनाव हुए थे. एडीआर और बिहार इलेक्शन वॉच की तरफ से शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार नगर पालिका चुनाव 2022 में जीते कुल 223 में से 214 मुख्य पार्षद विजेता उम्मीदवारों में कटिहार की मेयर सबसे धनी हैं. वैसे 9 मुख्य पार्षद उम्मीदवारों का शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उनके बारे में जानकारी रिपोर्ट में शामिल नहीं की गयी है.

औसतम संपत्ति 3.10 करोड़

रिपोर्ट में कहा गया है कि संपत्ति की बात करें तो औसतम संपत्ति 3.10 करोड़ है. सबसे अधिक संपत्ति कटिहार नगर निगम की मेयर के पास है. मुख्य पार्षदों की संपत्ति की बात करें तो 214 में से 97 विजेता उम्मीदवार करोड़पति हैं. यानी कुल 45% जीते हुए मुख्य पार्षद करोड़पति हैं. 5 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले 32 मुख्य पार्षद हैं. 2 से लेकर 5 करोड़ तक 30, 50 लाख से दो करोड़ के बीच 86, 10 लाख से 50 लाख तक 45 और 10 लाख से कम संपत्ति 21 मुख्य पार्षदों के पास है. सबसे अधिक संपत्ति वाले मुख्य पार्षद कटिहार नगर निगम की उषा देवी अग्रवाल हैं. इनकी कुल संपत्ति 93 करोड़ है. वहीं दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर के सराय नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कुमारी अर्चना हैं. इनके पास 41 करोड़ की संपत्ति है. वही बेतिया नगर निगम के मुख्य पार्षद गरिमा देवी सिकारिया के पास 40 करोड़ की संपत्ति है.

40 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि 214 विजेता उम्मीदवारों में 40 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे में कुल 19% के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 27 के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं. दो के खिलाफ हत्या से संबंधित मामले दर्ज हैं. 6 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज है. महिलाओं के ऊपर अत्याचार का केस 2 मुख्य पार्षदों के खिलाफ है. नगर निकाय चुनाव में विजेता मुख्य पार्षद उम्मीदवारों के शिक्षा की बात करें, तो 74 लोगों की शैक्षणिक योग्यता पांचवी और 12वीं के बीच है. 78 विजेता उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है. वहीं 96 विजेता उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच है.

9 मुख्य पार्षद उम्मीदवारों का शपथ पत्र स्पष्ट नहीं

रिपोर्ट में बताया गया है कि 9 मुख्य पार्षद उम्मीदवारों का शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उनके बारे में जानकारी रिपोर्ट में शामिल नहीं की गयी है. उन मुख्य पार्षदों में दरभंगा जिले के नगर पंचायत भरवारा के सुनील कुमार भारती, नगर पंचायत पावापुरी के रविशंकर, दानापुर निजामत के शिल्पी कुमारी, नगर पंचायत रुपौली के निरंजन मंडल, नगर पंचायत बिहिया के सचिन कुमार गुप्ता, नगर पंचायत मुरौल के रामनरेश प्रसाद मेहता, नगर पंचायत मीनापुर के पूनम देवी, नगर पंचायत जयनगर के कैलाश पासवान और सीतामढ़ी नगर निगम के मुख्य पार्षद रौनक जहां परवेज शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें