38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moradabad: कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर पलटी, दो श्रद्धालुओं की मौत, 12 से अधिक घायल

Moradabad: मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली में करीब 25 शिव भक्त सवार थे.

Moradabad: यूपी में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली में करीब 25 शिव भक्त सवार थे. सभी संभल से हरिद्वार कावड़ लेने जा रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई.

मुरादाबाद में कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

दरअसल, पूरा हादसा मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के पास हुआ. गुरुवार देर रात कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस दौरान हादसे में घायल दो कांवड़ियों की उपचार के दौरान मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक संभल के असमोलो थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. हादसे में करीब 12 से अधिक घायल हो गए हैं. सभी का इलाज जारी है.

क्या बताया SP ने

SP ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया हादसा बिजनौर बॉर्डर के पास हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए. सभी लोग संभल के जयंतीपुर के रहने वाले हैं और कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे. ट्रैक्टर-ट्रॉली को प्रदीप पुत्र यादराम निवासी जयंतीपुर थाना असमोली (संभल) चला रहा था. ट्रैक्टर चालक नाबालिग है.

ये लोग हुए घायल
Also Read: Moradabad Crime: सीए की ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार, जानें क्या है पूरा मामला…

एसपी ने बताया हादसे में बबीता पत्नी कुलदीप (20) सुहानी पुत्री जय सिंह (14) श्यामवती-पत्नी ईश्वरी (50), सनी पुत्र मैनपाल, पप्पू पुत्र बिहारी, समेत करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से सनी (20) और पप्पू (50) की इलाज के दौरान मौत हो गई है. सभी घायलों को मुरादाबाद जिला अस्पताल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें